काबुल में पैदा अवरोधों को कम करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा है अमेरिका: पेंटागन

By भाषा | Updated: August 19, 2021 00:29 IST2021-08-19T00:29:01+5:302021-08-19T00:29:01+5:30

US in talks with Taliban to ease barriers in Kabul: Pentagon | काबुल में पैदा अवरोधों को कम करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा है अमेरिका: पेंटागन

काबुल में पैदा अवरोधों को कम करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत कर रहा है अमेरिका: पेंटागन

वाशिंगटन, 18 अगस्त (एपी) पेंटागन ने बुधवार को कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी चौकियों और कर्फ्यू के बारे में तालिबान कमांडरों से बात कर रहे हैं। कर्फ्यू से हवाईअड्डे तक पहुंचने वाले अमेरिकियों और अफगानों की संख्या सीमित हो गयी है। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि नौसेना के रियर एडमिरल पीटर वेस्ली लोगों को बाहर निकालने की गति को और तेज करने के प्रयास में तालिबान कमांडरों के साथ संवाद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में अमेरिका और अन्य देशों के नागरिक बाहर निकलने के लिए कोशिश कर रहे हैं। किर्बी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 325 अमेरिकी नागरिकों सहित लगभग 2,000 लोगों को अमेरिकी वायु सेना के सी-17 परिवहन विमानों द्वारा 18 उड़ानों में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया है। किर्बी ने कहा कि आगामी 24 घंटों में वायु सेना की उड़ानों की संख्या इतनी ही होने की संभावना है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह अनुमान नहीं लगा सकते कि वे कितने लोगों को ले जाएंगे। किर्बी ने कहा, "सैन्य उड़ानें लगातार आ रही हैं और प्रस्थान कर रही हैं और सीमित संख्या में वाणिज्यिक उड़ानें संचालित हो रही हैं, साथ ही कुछ विदेशी अनुबंधित उड़ानें आ-जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US in talks with Taliban to ease barriers in Kabul: Pentagon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे