US Election Result 2024: रिपब्लिकन पार्टी जादू?, बहुमत हासिल, 4 साल में पहली बार सीनेट में दबदबा!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2024 12:53 IST2024-11-06T11:58:50+5:302024-11-06T12:53:54+5:30
US Election Result 2024 LIVE: मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर ने निर्दलीय नवोदित नेता डैन ओसबोर्न से आश्चर्यजनक रूप से मजबूत चुनौती का सामना किया।

photo-ani
US Election Result 2024 LIVE: रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया। पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया। नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया। मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर ने निर्दलीय नवोदित नेता डैन ओसबोर्न से आश्चर्यजनक रूप से मजबूत चुनौती का सामना किया। सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को जो थोड़ा बहुत बहुमत प्राप्त था, उसे बचाने वे नाकाम रहे और पूरा आंकड़ा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में जाते दिखा। रात में ही रिपब्लिकन पार्टी ने वेस्ट वर्जीनिया में एक सीट जीत ली, जिसमें जिम जस्टिस चुनाव जीत गए।
#WATCH | #USElection2024 | Republican presidential candidate #DonaldTrump arrives at Palm Beach County Convention Center at West Palm Beach in Florida.
— ANI (@ANI) November 6, 2024
Republicans won control of the U.S. Senate with victories in West Virginia and Ohio on Tuesday, ensuring that Donald Trump's… pic.twitter.com/j7lHe7ACne
#WATCH | #USElection2024 | Supporters and campaign workers of Republican presidential candidate #DonaldTrump and his running mate JD Vance gather to await results on election night. Visuals from Palm Beach County Convention Center at West Palm Beach in Florida.
(Video Source: US… pic.twitter.com/CiXOlZMwtC— ANI (@ANI) November 6, 2024
उन्होंने आसानी से सेवानिवृत्त सीनेटर जो मैनचिन का स्थान ले लिया। वहीं, टेक्सास के रिपब्लिकन नेता टेड क्रूज और फ्लोरिडा के रिक स्कॉट को हटाने के डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रयास विफल हो गए। कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में प्रतिनिधि सभा और सीनेट के लिए होने वाले चुनाव यह निर्धारित करेंगे कि किस पार्टी के पास बहुमत है।
राष्ट्रपति के एजेंडे को आगे बढ़ाने या रोकने की शक्ति किस सदन के पास है या फिर व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) को क्या विभाजित सदन का सामना करना पड़ेगा। अब ध्यान डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्चस्व वाले राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन पर केंद्रित है, जहां डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेट पर अपनी बची हुई पकड़ को बचाने की जद्दोजहद में है।