लाइव न्यूज़ :

वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला, शुक्रवार रात 2 बजे काराकस में सैन्य अड्डे से धुआं?, निशाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करने गैंग?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2026 14:42 IST

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन से जब इस मामले में टिप्पणी करने का अनुरोध किया गया तो उसने यह अनुरोध ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) से करने को कहा।

Open in App
ठळक मुद्देवेनेजुएला सरकार ने अमेरिका पर कई राज्यों में सैन्य तथा सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का आरोप लगाया।वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया। काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया।

काराकसः वेनेजुएला की राजधानी काराकस में कम ऊंचाई पर उड़ते कई विमानों और कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई। शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब दो बजे हुई इस घटना को लेकर टिप्पणी करते हुए वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका पर कई राज्यों में सैन्य तथा सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का आरोप लगाया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन से जब इस मामले में टिप्पणी करने का अनुरोध किया गया तो उसने यह अनुरोध ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) से करने को कहा।

‘व्हाइट हाउस’ ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस बीच, अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने ‘‘जारी सैन्य गतिविधि’’ का हवाला देते हुए काराकस में विस्फोटों से पहले वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया। काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया।

राजधानी के एक अन्य सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली गुल रही। विभिन्न इलाकों में लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। इस बीच, एक कार्यालय में काम करने वाली 21 वर्षीय कारमेन हिडाल्गो ने कांपती आवाज में कहा, ‘‘पूरी जमीन हिल गई। यह बहुत भयानक है। हमने विस्फोटों और विमानों की आवाज सुनी।’’

सरकार ने एक बयान जारी कर अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। बयान में कहा गया, ‘‘लोग सड़कों पर उतरें! बोलिवेरियन सरकार देश की सभी सामाजिक और राजनीतिक ताकतों से आह्वान करती है कि वे लामबंदी योजनाओं को सक्रिय करें और इस साम्राज्यवादी हमले का विरोध करें।’’

बयान में कहा गया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ‘‘सभी राष्ट्रीय रक्षा योजनाएं लागू करने’’ के निर्देश दिए हैं और ‘‘बाह्य व्यवधान की स्थिति’’ घोषित की है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी सेना हाल के दिनों में कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं को निशाना बना रही है।

शुक्रवार को वेनेजुएला ने कहा था कि वह मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत के लिए तैयार है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहले से रिकॉर्ड किए गए और बृहस्पतिवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलने के लिए दबाव बनाना और उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा था कि दबाव बनाने का यह अभियान अगस्त में कैरिबियाई सागर में बड़े पैमाने पर अमेरिकी सैन्य तैनाती के साथ शुरू हुआ था और कई महीनों से जारी है।

टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपDrugs and Health Products Regulatory Agency
Open in App

संबंधित खबरें

विश्ववेनेजुएला के निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को करना पड़ेगा अमेरिका में ट्रायल का सामना, दोनों पर तय हुए गंभीर आरोप

विश्वराष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी कहां हैं, नहीं पता?, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज बोले, वीडियो

विश्वकाराकस में विमान और विस्फोट की आवाज, घर से निकले लोग?, कई इलाके में बिजली गुल, देखिए भयावह मंजर?

विश्वVenezuela: काराकस में 7 विस्फोट, कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे विमान, अमेरिकी हमले की आशंका?, देखिए 3 वीडियो

विश्वFBI Disrupted Attack: नए साल पर अमेरिका में होने वाला था आतंकी हमला, FBI ने साजिश को किया नाकाम, जानें कैसे?

विश्व अधिक खबरें

विश्वम्यामां आम चुनाव: कुल 664 सीट, 1.1 करोड़ वोटर और 60 लाख से अधिक लोगों ने वोट डाला, सैन्य समर्थित पार्टी यूएसडीपी को अभी तक 126 सीट पर बढ़त, मतगणना जारी

विश्वबांग्लादेश में नहीं थम रही हिन्दुओं की लिंचिंग, भीड़ द्वारा आग लगाए गए एक और हिंदू व्यक्ति की मौत, 3 हफ़्तों में चौथी ऐसी घटना

विश्वबांग्लादेश चुनाव 2026ः जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन पर नाखुश छात्र संगठन?, 8 दिन में नेशनल सिटिजन पार्टी के 13 नेताओं का इस्तीफा

विश्वChina News: रूह कंपा देने वाली घटना, भूत भगाने के चक्कर में मां ही बनी बेटी की कातिल; मिली जेल की सजा

विश्वEarthquake hits Mexico: मेक्सिको में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, पूरे इलाके में झटके महसूस किए गए