नवलनी को जहर दिए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच का आग्रह

By भाषा | Updated: March 1, 2021 21:33 IST2021-03-01T21:33:04+5:302021-03-01T21:33:04+5:30

Urge for independent investigation into the case of poisoning Navalni | नवलनी को जहर दिए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच का आग्रह

नवलनी को जहर दिए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच का आग्रह

मास्को, एक मार्च (एपी) संयुक्त राष्ट्र से जुड़े दो शीर्ष मानवाधिकार अधिकारियों ने रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी को जहर दिए जाने के मामले की अंतरराष्ट्रीय जांच कराए जाने तथा उन्हें जेल से तुरंत रिहा करने की सोमवार को मांग की।

मानवाधिकार संबंधी मामलों के लिए विशेष संयुक्त राष्ट्र दूत एग्नस कॉलमर्ड और आईरीन खान ने कहा कि विपक्षी नेता नवलनी को जहर दिए जाने का मामला "स्पष्ट और भयावह चेतावनी देने के लिए था कि अगर किसी ने सरकार की आलोचना की तो उसका भी यही हश्र होगा।’’

उन्होंने एक बयान में कहा कि घरेलू अधिकारियों की अपर्याप्त प्रतिक्रिया, निषिद्ध रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल और लक्षित हत्याओं के स्पष्ट तरीके को देखते हुए उनका मानना ​​है कि तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय जांच अत्यावश्यक रूप से करायी जानी चाहिए।

दोनों मानवाधिकार अधिकारियों ने सोमवार को वह पत्र सार्वजनिक किया जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में रूसी अधिकारियों को भेजा था।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक बयान में विशेषज्ञों ने जोर दिया कि नवलनी की हत्या के प्रयास के समय गहन सरकारी निगरानी थी और ऐसे में इस बात की संभावना नहीं बनती कि किसी तीसरे पक्ष ने रूसी अधिकारियों की जानकारी के बिना इस तरह के प्रतिबंधित रसायन (जहर) का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urge for independent investigation into the case of poisoning Navalni

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे