लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने फिर की वकालत, कहा- कश्मीर से प्रतिबंध हटाए भारत, तेजी से करे कार्रवाई, ट्रंप मध्यस्थता करने को तैयार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 27, 2019 10:33 IST

दक्षिण एशिया के शीर्ष विदेश विभाग के अधिकारी एलिस वेल्स का कहना है कि हमें उम्मीद है कि कश्मीर से प्रतिबंधों को हटाने और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने में तेजी लाई जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर को लेकर अमेरिका ने एकबार फिर वकालत की है और उसने गुरुवार को कहा कि वह चाहता है कि भारत कश्मीर में प्रतिबंधों को हटाए। अमेरिका का यह बयान उस समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से मुलाकात की है।

जम्मू-कश्मीर को लेकर अमेरिका ने एकबार फिर वकालत की है और उसने गुरुवार को कहा कि वह चाहता है कि भारत कश्मीर में प्रतिबंधों को हटाए और जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्हें रिहा करें। अमेरिका का यह बयान उस समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से मुलाकात की है।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, दक्षिण एशिया के शीर्ष विदेश विभाग के अधिकारी एलिस वेल्स का कहना है कि हमें उम्मीद है कि कश्मीर से प्रतिबंधों को हटाने और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने में तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प दोनों पक्षों द्वारा पूछे जाने पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। ट्रम्प ने पहले मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन भारत द्वारा खारिज कर दिया गया था। यूएस जम्मू-कश्मीर में लगाए गए नेताओं और कश्मीरियों के निवासियों पर प्रतिबंधों से चिंतित है। हम स्थानीय नेताओं के साथ राजनीतिक जुड़ाव के लिए भारत सरकार से उम्मीद कर रह रहे हैं और जल्द से जल्द चुनाव के अवसर निर्धारति किए जाएं। 

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ बैठकों में कश्मीर मामले पर चर्चा की और 'मध्यस्थता' के जरिए दोनों परमाणु सशस्त्र देशों की मदद करने का प्रस्ताव रखा। 

ट्रम्प ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि उनकी संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ 'फलदायी बातचीत हुई। पाकिस्तान और भारत की बात की जाए, तो हमने कश्मीर पर चर्चा की। मैंने प्रस्ताव रखा था कि मैं मध्यस्थता समेत हर वह मदद करने के लिए तैयार हूं, जो मैं कर सकता हूं।

उन्होंने कहा था कि वह हर संभव कोशिश करेंगे क्योंकि उनके बीच गंभीर तनाव है और उम्मीद है कि स्थिति बेहतर होगी। दो भद्र पुरुष जो इन दो देशों का नेतृत्व कर रहे हैं, वे मेरे मित्र हैं। मैंने कहा था कि वे इसका समाधान निकालें। वे परमाणु सशस्त्र देश हैं, उन्हें समाधान निकालना ही होगा। 

ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को 40 मिनट तक द्विपक्षीय बातचीत की थी। इससे एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। भारत का स्पष्ट रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है और किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं है। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद