संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल प्रोब की पहली तस्वीर प्रकाशित की
By भाषा | Updated: February 14, 2021 16:51 IST2021-02-14T16:51:33+5:302021-02-14T16:51:33+5:30

संयुक्त अरब अमीरात ने मंगल प्रोब की पहली तस्वीर प्रकाशित की
दुबई, 14 फरवरी (एपी) संयुक्त अरब अमीरात ने रविवार को मंगल का चक्कर काटने वाले ‘मंगल प्रोब’ द्वारा ली गई पहली तस्वीर प्रकाशित की है।
बुधवार को ली गई तस्वीर में मंगल की सतह से सूरज की रोशनी निकलती दिख रही है। इसमें मंगल का उत्तरी ध्रुव और मंगल का सबसे बड़ा चन्द्रमा ‘ओलिम्पस मून्स’ नजर आ रहा है।
यह तस्वीर ‘अमल’ और ‘होप’ अंतरिक्ष प्रोब द्वारा ली गई है।
प्रोब मंगलवार को मंगल की कक्षा से होकर गुजरा और यह तस्वीर अरब के लिए बड़ी बात है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।