'हमारी जमीन पर नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम', 24 घंटे के भीतर पलटा पाकिस्तान

By स्वाति सिंह | Updated: August 23, 2020 03:49 IST2020-08-23T03:49:46+5:302020-08-23T03:49:46+5:30

शनिवार को पाकिस्तान ने कहा कि सरकार ने 88 आतंकवादी समूहों एवं उनके नेताओं पर प्रतिबंध लगाया जिसमें दाऊद भी शामिल है। पाकिस्तान सरकार द्वारा दाऊद का नाम उन आतंकवादी समूहों और उनके नेताओं की सूची में शामिल करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है

'Underworld don Dawood Ibrahim is not on our land', Pakistan reversed within 24 hours | 'हमारी जमीन पर नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम', 24 घंटे के भीतर पलटा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर नहीं है।

Highlightsपाकिस्तान ने शनिवार को पहली बार उसकी भूमि पर भारत में वांछित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मौजूद होने की बाद स्वीकार की। 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को आधिकारिक तौर पर नकार दिया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शनिवार को पहली बार उसकी भूमि पर भारत में वांछित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मौजूद होने की बाद स्वीकार की। इसके 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को आधिकारिक तौर पर नकार दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर नहीं है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नए प्रतिबंध लगा रहा है। ये रिपोर्ट गलत है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह, भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कुछ सूचीबद्ध व्यक्तियों (दाऊद इब्राहिम) की मौजूदगी को स्वीकारा है। ये दावा भी निराधार और भ्रामक है। 

पाकिस्तान ने माना था दाऊद इब्राहिम उसके देश में मौजूद

दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान ने कहा कि सरकार ने 88 आतंकवादी समूहों एवं उनके नेताओं पर प्रतिबंध लगाया जिसमें दाऊद भी शामिल है। पाकिस्तान सरकार द्वारा दाऊद का नाम उन आतंकवादी समूहों और उनके नेताओं की सूची में शामिल करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिन पर ताजा प्रतिबंध लगाये हैं। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की खबरें यदि सही हैं तो यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि दाऊद उसकी भूमि पर मौजूद है। 

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘वित्तीय कार्रवाई कार्य बल’ (एफएटीएफ) की ‘संदिग्ध सूची’ से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने शुक्रवार को 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाये हैं। एक खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई है। 

संपत्तियां जब्त करने का आदेश 

रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए हैं। पेरिस स्थित एफएटीएफ ( FATF) ने जून, 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला था और इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सीमा बढ़ा दी गई थी। सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहीम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

यूएनएससी (UNSC) की लिस्ट के मुताबिक प्रतिबंध 

इब्राहीम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी बन कर उभरा है। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘द न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं। अधिसूचनाओं में घोषित प्रतिबंध जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर लगाये गये हैं। खबर के अनुसार सरकार ने इन संगठनों और आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये है।

Web Title: 'Underworld don Dawood Ibrahim is not on our land', Pakistan reversed within 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे