थाईलैंड में यूक्रेन के राजदूत का निधन

By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:42 IST2021-05-30T15:42:25+5:302021-05-30T15:42:25+5:30

Ukraine's ambassador to Thailand dies | थाईलैंड में यूक्रेन के राजदूत का निधन

थाईलैंड में यूक्रेन के राजदूत का निधन

बैंकॉक, 30 मई (एपी) थाईलैंड में यूक्रेन के राजदूत का एक होटल में रविवार को निधन हो गया, जहां वह अपने परिवार के साथ गए थे।

गवर्नर एक्कारात लीसेन ने ‘एसोसिएटिड प्रेस’ को बताया कि 44 वर्षीय एंड्री बेश्ता दक्षिणी सातुन प्रांत के लिपे द्वीप पर स्थित एक होटल में बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने उनके किशोर बेटे के हवाले से कहा कि बेश्ता को रविवार तड़के उल्टियां हुईं और फिर वह बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि बेश्ता का स्वास्थ्य इससे पहले ठीक था।

पुलिस को संदेह है कि राजदूत हृदय गति रुक गई थी।

लीसेन ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अस्पताल भेजा गया है।

बेश्ता जनवरी 2016 से देश में यूक्रेन के राजदूत थे।

दूतावास की वेबसाइट के मुताबिक, उनके परिवार में पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ukraine's ambassador to Thailand dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे