Ukraine-Russia Crisis: एनोनिमस हैकर ग्रुप का रूस पर धावा, 300 से अधिक रूस की मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स हैक

By रुस्तम राणा | Updated: February 27, 2022 14:41 IST2022-02-27T14:25:08+5:302022-02-27T14:41:38+5:30

एनोनिमस हैकर ग्रुप ने रूस की सरकारी मीडिया और बैंकों की वेबसाइट को हैक कर लिया है। ये वेबसाइट्स बीते 48 घंटों से डाउन पड़ी हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि इनमें से अधिकांश वेबसाइट्स ऑफ लाइन हैं।

Ukraine-Russia Crisis Anonymous takes down more than 300+ Russian government, state media & banks websites in the last 48 hrs, with most of them currently offline | Ukraine-Russia Crisis: एनोनिमस हैकर ग्रुप का रूस पर धावा, 300 से अधिक रूस की मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स हैक

Ukraine-Russia Crisis: एनोनिमस हैकर ग्रुप का रूस पर धावा, 300 से अधिक रूस की मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स हैक

Highlightsरूस की सरकारी वेबसाइट बीते 48 घंटों से पड़ी हैं डाउन साइबर अटैक के बाद अधिकांश वेबसाइट्स हैं ऑफ लाइन

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच यूक्रेन को एनोनिमस (Anonymous) हैकर ग्रुप का साथ मिला है। इस हैकर ग्रुप ने रूस की सरकारी मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स को हैक कर लिया है। ये वेबसाइट बीते 48 घंटों से डाउन पड़ी हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि इनमें से अधिकांश वेबसाइट्स ऑफ लाइन हैं।

एनोनिमस टीवी ने ट्विटर पर लिखा है, यूक्रेन में जो चल रहा है उसके बारे में सच्चाई प्रसारित करने के लिए एनोनिमस द्वारा रूसी राज्य टीवी चैनलों को हैक कर लिया गया है। एनोनिमस द्वारा रूस पर यह साइबर अटैक यूक्रेन के समर्थन में है। दावा किया गया है कि हैकर ग्रुप ने रूस के द्वारा मिलिट्री एक्शन के खिलाफ रूस की सरकारी वेबसाइट्स, रक्षा मंत्रालय जैसी कई वेबसाइट्स को निशाना बनाया गया है।  

युद्ध का आज चौथा दिन है। हमलावर देश रूस यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी कर रहा है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कहा है, वे बेलारूस से बातचीत नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा है बेशक हम शांति चाहते हैं, हम मिलना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू में बातचीत करने की पेशकश की है। 

Web Title: Ukraine-Russia Crisis Anonymous takes down more than 300+ Russian government, state media & banks websites in the last 48 hrs, with most of them currently offline

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे