Ukraine-Russia Crisis: एनोनिमस हैकर ग्रुप का रूस पर धावा, 300 से अधिक रूस की मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स हैक
By रुस्तम राणा | Updated: February 27, 2022 14:41 IST2022-02-27T14:25:08+5:302022-02-27T14:41:38+5:30
एनोनिमस हैकर ग्रुप ने रूस की सरकारी मीडिया और बैंकों की वेबसाइट को हैक कर लिया है। ये वेबसाइट्स बीते 48 घंटों से डाउन पड़ी हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि इनमें से अधिकांश वेबसाइट्स ऑफ लाइन हैं।

Ukraine-Russia Crisis: एनोनिमस हैकर ग्रुप का रूस पर धावा, 300 से अधिक रूस की मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स हैक
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच यूक्रेन को एनोनिमस (Anonymous) हैकर ग्रुप का साथ मिला है। इस हैकर ग्रुप ने रूस की सरकारी मीडिया और बैंकों की वेबसाइट्स को हैक कर लिया है। ये वेबसाइट बीते 48 घंटों से डाउन पड़ी हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि इनमें से अधिकांश वेबसाइट्स ऑफ लाइन हैं।
एनोनिमस टीवी ने ट्विटर पर लिखा है, यूक्रेन में जो चल रहा है उसके बारे में सच्चाई प्रसारित करने के लिए एनोनिमस द्वारा रूसी राज्य टीवी चैनलों को हैक कर लिया गया है। एनोनिमस द्वारा रूस पर यह साइबर अटैक यूक्रेन के समर्थन में है। दावा किया गया है कि हैकर ग्रुप ने रूस के द्वारा मिलिट्री एक्शन के खिलाफ रूस की सरकारी वेबसाइट्स, रक्षा मंत्रालय जैसी कई वेबसाइट्स को निशाना बनाया गया है।
JUST IN: #Anonymous takes down more than 300+ #Russian government, state media & banks websites in the last 48 hrs, with most of them currently offline. #OpRussia#FckPutin#FreeUkrainepic.twitter.com/wfWB1M0jYI
— Anonymous TV 🇺🇦 (@YourAnonTV) February 27, 2022
JUST IN: #Russian state TV channels have been hacked by #Anonymous to broadcast the truth about what happens in #Ukraine. #OpRussia#OpKremlin#FckPutin#StandWithUkrianepic.twitter.com/vBq8pQnjPc
— Anonymous TV 🇺🇦 (@YourAnonTV) February 26, 2022
युद्ध का आज चौथा दिन है। हमलावर देश रूस यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी कर रहा है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कहा है, वे बेलारूस से बातचीत नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा है बेशक हम शांति चाहते हैं, हम मिलना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू में बातचीत करने की पेशकश की है।