यूक्रेन सेना ने ड्रोन से रूस के टैंक नष्ट करने का किया दावा, जारी किया हमले का वीडियो

By विशाल कुमार | Updated: February 27, 2022 15:34 IST2022-02-27T15:30:55+5:302022-02-27T15:34:11+5:30

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खेरसॉन इलाके के चर्नोबाइवका में एक ड्रोन हमला देखा जा रहा है। इस इलाके से रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से रूसी सेनाएं यूक्रेन में घुस रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए यूक्रेन की सेना के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया कि 'नर्क में स्वागत है।'

ukraine army claims to destroy russian tanks with drone, released video of attack | यूक्रेन सेना ने ड्रोन से रूस के टैंक नष्ट करने का किया दावा, जारी किया हमले का वीडियो

यूक्रेन सेना ने ड्रोन से रूस के टैंक नष्ट करने का किया दावा, जारी किया हमले का वीडियो

Highlightsतुर्की बेयरेक्टर टीबी-2 सशस्त्र ड्रोन से रूसी टैंक के काफिले को ध्वस्त करने का दावा।वीडियो में खेरसॉन इलाके के चर्नोबाइवका में एक ड्रोन हमला देखा जा रहा है। वीडियो को साझा करते हुए यूक्रेन की सेना के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया कि 'नर्क में स्वागत है।'

कीव:यूक्रेन पर रूस के हमले के चौथे दिन यूक्रेन की सेना ने तुर्की बेयरेक्टर टीबी-2 सशस्त्र ड्रोन से रूसी टैंक के काफिले को ध्वस्त करने का दावा किया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खेरसॉन इलाके के चर्नोबाइवका में एक ड्रोन हमला देखा जा रहा है। इस इलाके से रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से रूसी सेनाएं यूक्रेन में घुस रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए यूक्रेन की सेना के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया कि 'नर्क में स्वागत है।'

तुर्की सेना का यह ड्रोन, रूस के खिलाफ यूक्रेन की बड़ी मदद कर रहा है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कीव के पास एक महत्वपूर्ण कार्गो होस्टोमोल हवाईअड्डे के पास रूसी अर्द्धसैनिक बलों पर टीबी -2 से हमले का भी दावा किया।

बता दें कि, रूस के हमले के चौथे दिन रूसी सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुस गयी है और सड़कों पर लड़ाई चल रही है। वहीं, एलन मस्क ने अपनी स्पेसएक्स कंपनी की स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा को अब यूक्रेन में ‘‘सक्रिय’’ कर दिया है।

अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) ने यूक्रेन को हथियार एवं गोला-बारूद मुहैया कराए हैं तथा रूस को और अलग-थलग करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस युद्ध में तीन बच्चों समेत 198 लोगों की मौत हुई है और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Web Title: ukraine army claims to destroy russian tanks with drone, released video of attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे