ब्रिटेन की पुलिस ने पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में तीसरे रूसी नागरिक को आरोपित किया
By भाषा | Updated: September 21, 2021 17:22 IST2021-09-21T17:22:39+5:302021-09-21T17:22:39+5:30

ब्रिटेन की पुलिस ने पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में तीसरे रूसी नागरिक को आरोपित किया
लंदन, 21 सितंबर (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस पर 2018 में हुए नर्व एजेंट हमला मामले में तीसरे संदिग्ध एक रूसी नागरिक को आरोपित किया है।
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि अभियोजकों का मानना है कि सर्गेई फेडोटोव के नाम से जाने जाने वाले व्यक्ति पर हत्या की साजिश, हत्या का प्रयास, रासायनिक हथियार रखने और उसका उपयोग करने व गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
गौरतलब है कि साल 2018 में रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर इंग्लैंड के सेलिसबरी में नर्व एजेंट जहर का हमला हुआ था। ब्रिटेन के अधिकारियों ने कहा था कि रूस के शीर्ष नेतृत्व की शह पर यह हमला किया गया था। हालांकि रूस इन आरोपों का खंडन कर चुका है।
पुलिस ने कहा कि उसके पास सबूत हैं कि ''सर्गेई फेडोटोव'' रूसी सैन्य खुफिया सेवा जीआरयू के सदस्य डेनिस सर्गेव का उपनाम है। इससे पहले पुलिस दो अन्य रूसी सैन्य खुफिया जासूसों एलेक्जेंडर पेट्रोव और रूसलन बोशिरोव को आरोपित कर चुकी है। उनपर ब्रिटेन आकर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।