ब्रिटेन ने कोविड बूस्टर टीकों के लिए ‘बुकिंग’ समय में एक महीने की कटौती की

By भाषा | Updated: November 6, 2021 18:46 IST2021-11-06T18:46:54+5:302021-11-06T18:46:54+5:30

UK cuts 'booking' time for Kovid booster vaccines by one month | ब्रिटेन ने कोविड बूस्टर टीकों के लिए ‘बुकिंग’ समय में एक महीने की कटौती की

ब्रिटेन ने कोविड बूस्टर टीकों के लिए ‘बुकिंग’ समय में एक महीने की कटौती की

(अदिति खन्ना)

लंदन, छह नवंबर ब्रिटेन ने कोविड बूस्टर टीकों के लिए ‘बुकिंग’ समय को एक महीने घटाया है।

स्वास्थ्य सेवा विभाग ने शनिवार को कोविड-19 टीके की खुराक के लिए ‘बुकिंग’ समय में एक महीने की कटौती की घोषणा की, जिसके तहत 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग अपनी दूसरी खुराक के पांच महीने के अंतराल के बाद बूस्टर खुराक लगवाने के लिए समय ले सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) राष्ट्रीय बुकिंग प्रणाली सोमवार से लोगों को पात्र होने से एक महीने पहले अपनी बूस्टर खुराक को बुक करने की अनुमति देगी।

अगले सप्ताह से, वे पांच महीने के बाद टीके की अपनी खुराक बुक करने में सक्षम होंगे, जिसका अर्थ है कि कोई सुविधाजनक समय के लिए दिनों या हफ्तों की प्रतीक्षा करने के बजाय कुछ ही महीनों बाद टीके की खुराक को बुक कर सकते है। इससे लाखों पात्र लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘कोविड-19 के टीके चुनौतीपूर्ण सर्दी से पहले खुद को और अपने परिवार को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है और बुकिंग प्रणाली में यह बदलाव लोगों के लिए अपनी बूस्टर खुराक को बुक करना जितना संभव हो सके उतना आसान बना देगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बूस्टर कार्यक्रम को गति देगा, सुनिश्चित करेगा कि लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके, और यह महत्वपूर्ण रूप से अधिक लोगों को कोविड​​-19 के खिलाफ सुरक्षा बनाए रखने में मदद करता है। कृपया देर न करें- आओ वायरस को दूर रखने के लिए टीकाकरण कराये।’’

इंग्लैंड में 90 लाख से अधिक लोगों ने पहले ही अपने ‘टॉप-अप’ टीके प्राप्त कर लिए हैं, जिसका उद्देश्य सर्दियों के महीनों में अपनी पहली दो खुराक से सुरक्षा का विस्तार करना है।

बुकिंग प्रणाली में नवीनतम बदलाव से लोगों को बुस्टर खुराक लगाने के अभियान में और तेजी आएगी।

ब्रिटेन के टीका मंत्री मैगी थ्रूप ने कहा, ‘‘कोविड-19 बूस्टर कार्यक्रम बहुत प्रगति कर रहा है - एनएचएस और उन सभी को धन्यवाद, जो अब तक सर्दियों से पहले लोगों को सुरक्षित करने के लिए आगे आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK cuts 'booking' time for Kovid booster vaccines by one month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे