UK कोर्ट ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी शख्स को अहमद वकास गोराया हत्या मामले में पाया दोषी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 29, 2022 10:17 AM2022-01-29T10:17:14+5:302022-01-29T10:19:39+5:30

नीदरलैंड में रहने वाले ब्लॉगर अहमद वकास गोराया की हत्या की साजिश रचने के जुर्म में ब्रिटिश अदालत ने 31 वर्षीय ब्रिटिश पाकिस्तानी गोहिर खान को दोषी करार दिया।

UK court declares British-Pakistani man guilty in plot to kill blogger Ahmad Waqass Goraya | UK कोर्ट ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी शख्स को अहमद वकास गोराया हत्या मामले में पाया दोषी

UK कोर्ट ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी शख्स को अहमद वकास गोराया हत्या मामले में पाया दोषी

Highlightsब्रिटिश अदालत ने ब्लॉगर अहमद वकास गोराया की हत्या की साजिश रचने के जुर्म में गोहिर खान को दोषी करार दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोहिर खान को मार्च के दूसरे हफ्ते में सजा दिए जाने की उम्मीद है। खान पर पिछले साल जून में गोराया की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

लंदन: ब्रिटिश अदालत ने शुक्रवार को नीदरलैंड में रहने वाले ब्लॉगर अहमद वकास गोराया (Ahmad Waqass Goraya) की हत्या की साजिश रचने के जुर्म में 31 वर्षीय ब्रिटिश पाकिस्तानी गोहिर खान को दोषी करार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरमार्केट में काम करने वाले गोहिर खान को मार्च के दूसरे हफ्ते में सजा दिए जाने की उम्मीद है। 

जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम लंदन के किंग्स्टन-ऑन-थेम्स में न्यायाधीश ने खान को आजीवन कारावास की सजा का सामना करने के साथ 11 मार्च को सजा के लिए मामले को स्थगित कर दिया। बता दें कि पूर्वी लंदन में रहने वाले खान पर पिछले साल जून में गोराया की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। उसे ट्रेन से यूके लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था। 

वहीं, पाकिस्तानी पब्लिकेशन के मुताबिक, खान ने गोराया की हत्या की साजिश रची थी यह सुनवाई के दौरान यह साबित किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए खान ने अच्छी खासी रकम भी ली थी। इसके अलावा ब्रिटिश ज्यूरी को यह भी बताया गया कि कैसे एक पाकिस्तानी बिचौलिए मुजामिल ने 2021 में गोहिर खान से संपर्क किया और इस काम के लिए पैसों का लेन-देन हुआ। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मुजामिल किसके लिए काम करता है।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में पांच ब्लॉगरों के अपहरण के बाद एक्टिविस्ट व ब्लॉगर अहमद वकास गोराया ने देश को छोड़ने का फैसला लिया था। वहीं, गोहिर खान की बात करें तो उसका जन्म तो ब्रिटेन में हुआ, लेकिन 13 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई के लिए वह लाहौर चला गया, जहां उसने अपनी पढ़ाई की। हालांकि, वो साल 2007 में वापस लंदन आ गया था।

Web Title: UK court declares British-Pakistani man guilty in plot to kill blogger Ahmad Waqass Goraya

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे