पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:08 IST2021-07-12T18:08:41+5:302021-07-12T18:08:41+5:30

Two terrorists arrested in Pakistan's Punjab province | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो आतंकवादी गिरफ्तार

लाहौर, 12 जुलाई पाकिस्तान के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पंजाब प्रांत से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये दोनों आतंकवादी जैश ए मोहम्मद तथा आईएसआईएस के हैं । पंजाब पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

पंजाब पुलिस के काउंटर आतंकवाद विभाग (सीटीडी) ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि इसने खुफिया जानकारी के आधार पर यहां से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में एक अभियान चलाया और आतंकवाद को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये जैश के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया ।

सीटीडी ने बताया, ''इकराम उल्लाह खान को शनिवार को ननकाना साहिब से गिरफ्तार किया गया । वह जैश ए मोहम्मद संगठन के लिये काम करता है । वह अपने संगठन के लिये फंड इकठ्ठा कर रहा था । उसके पास से जैश के 25 स्टीकर, 'मुस्लिम बच्चों एवं अल मेराबतून' पर आठ मासिक बुकलेट तथा 76,100 पाकिस्तानी रुपये बरामद किए गए हैं ।

भारत के 'मोस्ट वांडेट' सर्वाधिक वांछितों की सूची में जैश का प्रमुख अजहर मसूद शीर्ष पर है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में किसी 'सुरक्षित स्थान' पर कथित रूप से छिपा हुआ है ।

एक अन्य छापेमारी में सीटीडी ने दाएश के आतंकी अब्दुल समद को सियालकोट से गिरफ्तार किया है ।

सीटीडी ने बताया कि उसके पास से आईएसआईएस का स्टीकर, 980 ग्राम ​विस्फोटक पदार्थ, सेफ्टी फ्यूज, एक गैर विद्युत डेटोनेटर और कुछ नकदी बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two terrorists arrested in Pakistan's Punjab province

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे