काबुल में सड़क किनारे विस्फोट में दो लोग जख्मी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:52 IST2021-11-15T16:52:19+5:302021-11-15T16:52:19+5:30

Two people injured in roadside explosion in Kabul | काबुल में सड़क किनारे विस्फोट में दो लोग जख्मी

काबुल में सड़क किनारे विस्फोट में दो लोग जख्मी

काबुल, 15 नवंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सड़क किनारे किए गए विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोटक काबुल के पश्चिमी जिले कोटा-ए-सांगी में उस वक्त किया गया जब वहां से एक टैक्सी गुजर रही थी। काबुल पुलिस के लिए तालिबान के प्रवक्ता मोबीन ने बताया कि विस्फोट में दो लोग जख्मी हुए हैं।

चश्मदीदों ने बताया कि घायलों में टैक्सी में सवार एक महिला है जबकि एक राहगीर है।

इससे दो दिन पहले पश्चिम काबुल के अन्य इलाके में एक बम विस्फोट के जरिए मिनी बस को उड़ा दिया गया था जिसमें कम से कम एक शख्स की मौत हुई थी और पांच अन्य जख्मी हुए थे। मृतक की पहचान उसके सहकर्मियों ने हामिद सिगयानी के तौर पर की है जो एक टीवी पत्रकार था।

विस्फोटों की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। इस्लामिक स्टेट समूह अफगानिस्तान में हिंसा कर रहा है और तालिबानी लड़ाकों व आम लोगों को निशाना बना रहा है, खासकर शिया हज़ारा समुदाय को।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people injured in roadside explosion in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे