दक्षिणी इंग्लैंड में दो सवारी गाड़ियों में टक्कर, 13 यात्री घायल

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:02 IST2021-11-01T20:02:39+5:302021-11-01T20:02:39+5:30

Two passenger trains collide in southern England, 13 passengers injured | दक्षिणी इंग्लैंड में दो सवारी गाड़ियों में टक्कर, 13 यात्री घायल

दक्षिणी इंग्लैंड में दो सवारी गाड़ियों में टक्कर, 13 यात्री घायल

लंदन, एक नवंबर (एपी) ब्रिटिश अधिकारी सोमवार को दो यात्री ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।

दक्षिणी इंग्लैंड के सैलिसबरी स्टेशन के पास पहुंचते ही एक ट्रेन का सबसे पिछला डिब्बा रविवार को “किसी वस्तु से टकराने” के बाद पटरी से उतर गया। नेटवर्क रेल ने कहा कि पटरी से उतरने से इलाके में सभी सिग्नल खराब हो गए और इसके बाद लंदन से चली एक दूसरी ट्रेन पटरी से उतरी हुई गाड़ी से जा टकराई।

मौके पर करीब 50 दमकलकर्मियों को भेजा गया और उन्होंने एक ट्रेन के चालक समेत 13 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर के बाद चालक ट्रेन के अंदर ही फंस गया था। माना जा रहा है कि उसकी चोट गंभीर प्रकृति की नहीं हैं।

घायलों में से तीन को सोमवार को भी अस्पताल में ही रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यात्रियों और गवाहों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और उसके बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी व अफरा-तफरी मच गई।

लुसी ग्रेगरी ने स्काई न्यूज को बताया, “एक बड़ा झटका लगा और टेबल दीवार से मुझपर गिर गई।”

ग्रेगरी ने कहा, “उन्होंने खिड़कियों को तोड़ दिया, और हम बाहर निकल गए ... हम अब सुरक्षित हैं, लेकिन यह वास्तव में डरावना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two passenger trains collide in southern England, 13 passengers injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे