कोविड-19 पाबंदियों के कारण बीजिंग की यात्रा नहीं कर पा रहे दो भारतीय परिवार

By भाषा | Updated: December 30, 2020 22:18 IST2020-12-30T22:18:22+5:302020-12-30T22:18:22+5:30

Two Indian families unable to travel to Beijing due to Kovid-19 restrictions | कोविड-19 पाबंदियों के कारण बीजिंग की यात्रा नहीं कर पा रहे दो भारतीय परिवार

कोविड-19 पाबंदियों के कारण बीजिंग की यात्रा नहीं कर पा रहे दो भारतीय परिवार

(के. जे. एम. वर्मा)

बीजिंग, 30 दिसंबर नयी दिल्ली से वंदे भारत मिशन के तहत 30 अक्टूबर को वुहान पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मिले कुछ भारतीय नागरिकों को बार-बार पृथक-वास की अवधि पूरी करने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद बीजिंग आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

दोनों देशों के बीच संचालित अंतिम उड़ान से वुहान पहुंचे 19 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 30 अक्टूबर की यह उड़ान हाल के महीनों में भारत द्वारा संचालित छठी और वुहान पहुंचने वाली पहली उड़ान थी। विमान से 277 भारतीय वुहान गए थे और वहां से 177 लोग भारत लौटे थे।

संक्रमित मिले 19 में से ज्यादातर भारतीयों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अपने-अपने शहरों में जाने दिया गया लेकिन बीजिंग जाने वाले तीन परिवारों को अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है।

बीजिंग जाने में असफल रहने के बाद एक परिवार भारत लौट गया है जबकि दूसरा परिवार शंघाई में अटका हुआ है और बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य किट ऐप्लीकेशन में अपना पासपोर्ट अनलॉक किये जाने का इंतजार कर रहा है। इसके बगैर परिवार राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकता है।

तीसरा परिवार बार-बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद अभी भी वुहान में पृथक-वास में रह रहा है। उनके साथ एक बच्चा भी है। उनकी अतिरिक्त 14 दिन के पृथक-वास की अवधि अगले साल सात जनवरी को समाप्त होने वाली है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दूतावास ने परिवारों के संबंध में बीजिंग के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उनकी दिक्कतों के बारे में पूछने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें स्थिति की जानकारी नहीं है और यह मामला संबंधित विभाग के पास होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Indian families unable to travel to Beijing due to Kovid-19 restrictions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे