लाइव न्यूज़ :

प्रियंका चोपड़ा ने की तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद की अपील, इंस्टाग्राम पर लिखी इमोशनल पोस्ट

By शिवेंद्र राय | Updated: February 14, 2023 10:16 IST

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद कई बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गई थीं जिनके मलबे से अब भी लोगों को निकाला जा रहा है। मलबे में दबी जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद में राहत और बचाव कार्य दिन रात जारी है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए दुनिया भर से पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है।

Open in App
ठळक मुद्देतुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 37 हजार से ज्यादा हुईमलबे से अब भी निकाले जा रहे हैं दबे हुए लोगराहत और बचाव कार्य के लिए पूरी दुनिया से मदद भेजी जा रही है

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद हुई तबाही की तस्वीरें और वीडियोज देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस विनाशकारी भूकंप से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भूकंप के बाद कई बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गई थीं जिनके मलबे से अब भी लोगों को निकाला जा रहा है। मलबे में दबी जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद में राहत और बचाव कार्य दिन रात जारी है।

भीषण तबाही को देखकर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए दुनिया भर से पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर तुर्की की तबाही का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक हफ्ते बाद भी विनाशकारी भूकंप से तुर्की और सीरिया के लोगों का दर्द और पीड़ा जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं, प्रतीक्षा कर रहे हैं और बचने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं। यह दिल तोड़ने वाला है। कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं। जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की डिटेल्स मेरी हाइलाइट्स में है। मुझे उम्मीद है कि आप जिस तरह से हो मदद करेंगे।"

बता दें कि तुर्की में राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी दुनिया से मदद भेजी जा रही है। भारत ने भी तुर्की की मदद के लिए मेडिकल के सामान, राहत और बचाव सामग्री और एनडीआरएफ की टीम भेजी है।  भारत से भेजी गई एनडीआरएफ की टीम के साथ  दो स्निफर डॉग जूली और रोमियो भी भेजे गए हैं जो बड़े मददगार साबित हो रहे हैं। 

जूली और रोमियो के पास मलबे में दबे जिंदा लोगों को सूंघकर पहचानने की अद्भुत क्षमता है। दोनो मिलकर अब तक जानें बचा चुके हैं। राहत और बचाव में लगे लोगों का मानना है कि अभी भी मलबे के नीचे कुछ लोग दबे हो सकते हैं।

टॅग्स :तुर्कीप्रियंका चोपड़ाएनडीआरएफभारतभारतीय सेनासीरिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका