162 पैसेंजर से भरा प्लेन रनवे से फिसलकर जा पहुंचा समुद्र तट पर, वायरल वीडियो देख सहम जाएंगे आप

By पल्लवी कुमारी | Published: January 15, 2018 06:01 PM2018-01-15T18:01:11+5:302018-01-16T10:44:12+5:30

पेगासस एयरलाइन का एयरोप्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर पड़ी बर्फ से फिसलते हुए ब्लैक सागर के मुहाने तक जा पहुंचा था।

Turkey airport jet skids off icy runway 168 passengers miraculously safe | 162 पैसेंजर से भरा प्लेन रनवे से फिसलकर जा पहुंचा समुद्र तट पर, वायरल वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Turkey airport jet skids off

तुर्की के ट्रैब्जोन एयरपोर्ट पर टर्किश पैसेंजर प्लेन रनवे से फिसलकर ब्लैक समुद्र के पास जाकर गिर गया। पेगासस एयरलाइन का एक एयरोप्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर पड़ी बर्फ से फिसलते हुए ब्लैक सागर के मुहाने तक जा पहुंचा था।  इस प्लेन में 162 यात्री, दो पायलट और 4 केबिन क्रू मेंबर सवार थे। इन सभी को सही सलामत बचा लिया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही है। 





तुर्की मीडिया के मुताबिक हादसा शनिवार 13 जनवरी की रात को हुआ। पेगासस एयरलाइंस के बयान के अनुसार बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट अंकारा से ट्रेब्जोन जा रहा था लेकिन, इसके लैंड करते ही रनवे पर बर्फ की वजह से फिसलने की घटना सामने आई। 


विदेशी वेबसाइट डेली मेल की मानें तो पैसेंजरों का कहना था कि हादसे के बाद 20 मिनट तक उन्हें प्लेन के अंदर ही मदद के लिए रहना पड़ा। जिसके बाद पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने के लिए कहा गया। वहीं एक पैसेंजर का कहना था कि 'जैसे ही प्लेन ने लैंड किया, लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। एयरक्राफ्ट भी काफी हिलने लगा था फिर अचानक नीचे की तरफ फिसलने लगा और स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई।

Web Title: Turkey airport jet skids off icy runway 168 passengers miraculously safe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे