Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वो चोरी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के जरिए हिमाचल की सरकार गिराएंगे", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 27, 2024 07:17 AM2024-05-27T07:17:49+5:302024-05-27T07:21:24+5:30

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले एक दशक में देश के 22 अमीर व्यक्तियों के 16 लाख करोड़ के कर्ज को माफ किया, लेकिन पिछले साल मानसून आपदा राहत के लिए हिमाचल प्रदेश को 9,000 करोड़ रुपये की धनराशि नहीं दे सके।

Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi says he will topple Himachal government through theft, bribery and corruption", Rahul Gandhi attacks Prime Minister | Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वो चोरी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के जरिए हिमाचल की सरकार गिराएंगे", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने देश के 22 अमीर व्यक्तियों के 16 लाख करोड़ के कर्ज को माफ कर दियालेकिन प्रधानमंत्री आपदा राहत के लिए हिमाचल को 9,000 करोड़ रुपये देने में फेल रहेराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया

शिमला:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक दशक में देश के 22 अमीर व्यक्तियों के 16 लाख करोड़ के कर्ज को माफ कर दिया, लेकिन पिछले साल मानसून आपदा राहत के लिए हिमाचल प्रदेश को 9,000 करोड़ रुपये की धनराशि देने में फेल रहे।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने आपदा के समय हिमाचल की सहायता करने के बजाय यहां की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को "गिराने" की कोशिश की। 

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने बीते शुक्रवार को पीएम मोदी के नाहन और मंडी में दिये भाषणों का जिक्र किया, जिनमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पकालिक होगी। इसके साथ पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर केंद्रीय बाढ़ सहायता वितरण में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की भी कसम खाई।

वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर न केवल हिमाचल बल्कि गोवा, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में 'चोरी' से सरकारें बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह चोरी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के जरिए हिमाचल प्रदेश सरकार को गिरा देंगे।''

राहुल गांधी ने शिमला और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए क्रमशः कांग्रेस उम्मीदवारों विनोद सुल्तानपुरी और सतपाल रायज़ादा का समर्थन करने के लिए नाहन और ऊना में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और गगरेट और कुटलेहर विधानसभा उपचुनावों में पार्टी उम्मीदवारों राकेश कालिया और विवेक के लिए वोट मांगे।

हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव 1 जून को होंगे, जो मौजूदा आम चुनाव का अंतिम चरण होगा।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र करते हुए एक व्यक्ति को राज्य में कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं के जरिए सेब की कीमतों को कंट्रोल करने की इजाजत देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जब भी मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, अडानी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ जाती हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत केवल 22 लोगों के सपने तो पूरे हुए लेकिन देश की बड़ी आबादी अब भी महज दर्शक बनी हुई है। उन्होंने मोदी पर अडानी की मदद करके बेरोजगारी बढ़ाने, छोटे और मध्यम व्यवसायों को नष्ट करने और नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे कदम उठाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, लेकिन हिमाचल प्रदेश को मानसून आपदा राहत के लिए 9,000 करोड़ रुपये नहीं दे सके।" 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi says he will topple Himachal government through theft, bribery and corruption", Rahul Gandhi attacks Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे