कोविड-19 राहत विधेयक की धनराशि बढ़ाने के ट्रंप के प्रस्ताव को रिपबल्किन सांसदों ने खारिज किया

By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:56 IST2020-12-25T16:56:20+5:302020-12-25T16:56:20+5:30

Trump's proposal to increase funding of Kovid-19 Relief Bill rejected by Repubalkin MPs | कोविड-19 राहत विधेयक की धनराशि बढ़ाने के ट्रंप के प्रस्ताव को रिपबल्किन सांसदों ने खारिज किया

कोविड-19 राहत विधेयक की धनराशि बढ़ाने के ट्रंप के प्रस्ताव को रिपबल्किन सांसदों ने खारिज किया

वाशिंगटन, 25 दिसंबर (एपी) रिपबल्किन सांसदों ने कोविड-19 राहत पैकेज की धनराशि को 600 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 2,000 डॉलर करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 राहत विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए कहा था कि ज्यादातर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर की सहायता काफी नहीं है और उन्होंने संसद से इस राशि को बढ़ाकर 2,000 अमेरिकी डॉलर करने के लिए कहा था।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर संसद के सत्र की कार्यवाही कुछ ही मिनट चल सकी और लोग विधेयक पर ट्रंप के हस्ताक्षर का इंतजार करते रह गए। ट्रंप का प्रस्ताव ठुकराए जाने से अमेरिका में नागरिकों को दिये जाने वाले बेरोजगारी लाभ, सामाजिक सुरक्षा और अन्य आपातकालीन मदद पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, जिसके चलते अमेरिका में सोमवार मध्यरात्रि से सरकारी कामकाज बंद होने संभावना पैदा हो गई है।

रिपबल्किन सांसद तथा सत्तापक्ष के नेता स्टेनी होयर ने कहा, ''हम सरकारी कामकाज बंद होने नहीं देना चाहते और न ही हम अमेरिकी नागरिकों को अंधेरे में छोड़ना चाहते।''

वहीं, मिसूरी से रिपबल्किन सांसद रॉय ब्लंट ने बृहस्पतिवार को कहा था, ''राष्ट्रपति के लिये बेहतर यही होगा कि वह इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दें।''

इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार रात ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि इस विधेयक से विदेशों में बहतु अधिक धन पहुंचेगा, लेकिन अमेरिकियों को पर्याप्त राशि नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैं कांग्रेस से इस विधेयक में संशोधन करने और 600 डॉलर की अत्यधिक कम राहत को बढ़ाकर 2,000 डॉलर या 4,000 डॉलर तक करने के लिए कह रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump's proposal to increase funding of Kovid-19 Relief Bill rejected by Repubalkin MPs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे