ट्रंप ने अपने नागरिकों को वापस नहीं बुलाने वाले देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

By भाषा | Updated: December 31, 2020 10:02 IST2020-12-31T10:02:01+5:302020-12-31T10:02:01+5:30

Trump extended the visa ban period applicable to countries not returning their citizens | ट्रंप ने अपने नागरिकों को वापस नहीं बुलाने वाले देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

ट्रंप ने अपने नागरिकों को वापस नहीं बुलाने वाले देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

वाशिंगटन, 31 दिसंबर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध की अवधि बढ़ा दी है, जिन्होंने अमेरिका में कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को वापस बुलाने से इनकार कर दिया है।

ऐसे देशों के लिए वीजा प्रतिबंध 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था।

ट्रंप ने इस संबंध में 10 अप्रैल को ज्ञापन जारी किया था। ज्ञापन में विदेश मंत्री और गृह मंत्री को अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को स्वदेश वापस नहीं बुलाने वाले देशों के लिए वीजा जारी नहीं करने का अधिकार दिया गया है।

ट्रंप ने बुधवार को नया ज्ञापन जारी कर कहा कि 10 अप्रैल को जारी ज्ञापन उनके राष्ट्रपति पद पर बने रहने तक प्रभावी रहेगा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और जनस्वास्थ के लिए लगातार बढ़ रहे जोखिम के कारण यह फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump extended the visa ban period applicable to countries not returning their citizens

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे