फ्लोरिडा में इमारत के गिरने के बाद मलबे में आग लगने से बचाव अभियान में हो रही परेशानी
By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:05 IST2021-06-26T21:05:38+5:302021-06-26T21:05:38+5:30

फ्लोरिडा में इमारत के गिरने के बाद मलबे में आग लगने से बचाव अभियान में हो रही परेशानी
सर्फसाइड (अमेरिका), 26 जून (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में एक इमारत के गिरने के बाद मलबे के भीतर आग फैल गई है, जिससे बचाव प्रयासों में दिक्कतें हो रही है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में बताया।
मियामी-डाडे की मेयर डेनिला लेविने कावा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग की लपटें बहुत तेज हैं और दमकलकर्मियों को इसके स्रोत का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, ‘‘आग के कारण बहुत मुश्किलें हो रही हैं। आग भीतर तक फैली हुई है और इसके स्रोत का भी पता नहीं चल पाया है।’’
उन्होंने कहा कि सर्फसाइड में 12 मंजिला इमारत चैंपलन टावर के गिरने के बाद से 159 लोग लापता हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।