ब्रसेल्स में हजारों लोगों ने कोविड पांबदियों के खिलाफ प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:11 IST2021-12-19T20:11:46+5:302021-12-19T20:11:46+5:30

ब्रसेल्स में हजारों लोगों ने कोविड पांबदियों के खिलाफ प्रदर्शन किया
ब्रसेल्स, 19 दिसंबर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में रविवार को हजारों लोगों ने सरकार द्वारा कोविड -19 को लेकर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। सरकार ने देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों और वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ी चिंता के मद्देनजर पाबंदी लगाई है।
पूर्व में प्रदर्शनों के हिंसक होने के मद्देनजर सड़कों पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। कोविड-19 को लेकर लगाई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ ने तख्ती ली थी जिनपर ‘ फ्री जोन’, ‘‘मेरे पास मेरी खुराक’ और ‘‘अब बहुत हो गया’ जैसे नारे लिखे गए थे।
उल्लेखनीय है कि हाल में सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी लोगों को तीन महीने में टीकाकरण कराने को कहा है और यह अवधि एक जनवरी 2022 से शुरू होगी। ऐसा नहीं करने वालों को नौकरी से हटाने जैसी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
लंदन और पेरिस में इसी तरह के प्रदर्शन होने के एक दिन बार बेल्जियम में ये प्रदर्शन हुए हैं।
उल्लेखनी है कि पूरे यूरोप में ओमीक्रोन स्वरूप आने के बाद दोबारा से सख्त पाबंदी लगाई जा रही है। नीदरलैंड ने भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।