लाइव न्यूज़ :

जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक मुहिम का चेहरा बनीं ग्रेटा को स्कूल छोड़ने में नहीं मिला था पिता का साथ

By भाषा | Updated: December 30, 2019 19:10 IST

ग्रेटा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने फिर से स्कूल जाना शुरू करने से पहले तीन-चार साल अवसाद का सामना किया। उसके पिता ने बताया, ‘‘उसने बात करना बंद कर दिया था...यह एक मातापिता के लिए बहुत बुरा समय था।’’

Open in App

ग्रेटा थनबर्ग भले ही आज जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक मुहिम में एक प्रमुख चेहरा बन गई हों, लेकिन 16 वर्षीय स्वीडिश किशोरी को तीन-चार साल अवसाद का सामना करना पड़ा और पर्यावरण के प्रति अपनी सक्रियता के लिए स्कूल छोड़ने में उसे अपने पिता का कोई समर्थन नहीं मिला था। हालांकि, ग्रेटा के इस साहसिक फैसले ने पर्यावरण के मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने के उनके अभियान में लाखों लोगों को शामिल कर दिया।ग्रेटा के पिता स्वांते थनबर्ग ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें लगा था कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ मुहिम में अग्रिम पंक्ति से अभियान छेड़ना उनकी बेटी के लिए ‘खराब आइडिया’ हो सकता है।उन्होंने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपनी बेटी की मुहिम को लेकर उसके स्कूल छोड़ने के कदम के समर्थक नहीं रहे थे। इसी प्रसारण के दौरान प्रसारणर्ता डेविड एटेनबोरो ने ग्रेटा से कहा कि उसने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ दुनिया में अलख जगा दी और वह उपलब्धि हासिल की जिसे हासिल करने में हममें से कई लोग 20 बरसों से नाकाम रहे थे। ग्रेटा को इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया।ग्रेटा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने फिर से स्कूल जाना शुरू करने से पहले तीन-चार साल अवसाद का सामना किया। उसके पिता ने बताया, ‘‘उसने बात करना बंद कर दिया था...यह एक मातापिता के लिए बहुत बुरा समय था।’’उसके पिता ने उसके स्वस्थ होने के लिए स्वीडन स्थित अपने घर में ग्रेटा और उसकी छोटी बहन के साथ अधिक वक्त बिताया। ओपेरा गायिका एवं ग्रेटा की मां मेलेना एर्नमैन ने अपना कांट्रैक्ट रद्द कर दिया ताकि पूरा परिवार एक साथ समय बिता सके।अगले कुछ साल तक उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की और शोध किए। ग्रेटा के पिता ने कहा कि अपनी सक्रियता के चलते ग्रेटा बहुत खुश रहने लगी और उसके जीवन में बदलाव आ गया। गौरतलब है कि टाइम मैग्जीन ने इस साल की शुरूआत में ग्रेटा को 2019 क पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया थ। 

टॅग्स :ग्रेटा थनबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIsrael-Hamas War: इजराइल ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को स्कूली पाठ्यक्रम से बाहर किया, फिलिस्तीन और गाजा के लोगों का किया था समर्थन

भारतग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौते को 'ब्ला ब्ला ब्ला' बताया, कहा- असली काम बाहर जारी है

भारतटाइम मैगजीन के कवर पर छपा किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं की तस्वीर, कैप्शन में लिखा है- 'मुझे डराया और खरीदा नहीं जा सकता'

भारतToolKit Case: Disha Ravi को बड़ी राहत, 1 लाख रुपये का मुचलका भरने की शर्त पर मिली बेल

भारतToolKit Case: Disha Ravi की जमानत याचिका पर दिल्ली कोर्ट 23 फरवरी को सुनाएगी फैसला

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका