श्रीलंका में आतंकवाद का कोई खतरा नहीं है: रक्षा मंत्रालय

By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:01 IST2021-05-26T16:01:08+5:302021-05-26T16:01:08+5:30

There is no threat of terrorism in Sri Lanka: Ministry of Defense | श्रीलंका में आतंकवाद का कोई खतरा नहीं है: रक्षा मंत्रालय

श्रीलंका में आतंकवाद का कोई खतरा नहीं है: रक्षा मंत्रालय

कोलंबो, 26 मई श्रीलंका ने यहां अमेरिकी दूतावास द्वारा देश में आतंकवाद के खतरे के कथित आकलन के कारण उत्पन्न आशंकाओं को बुधवार को खारिज किया।

अमेरिकी दूतावास ने अपने नये यात्रा परामर्श में अमेरिकी नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा के खिलाफ चेतावनी दी थी।

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके अपने आकलन के मुताबिक, देश में आतंकवाद या इससे जुड़ी गतिविधियों के किसी खतरे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

श्रीलंका में सुरक्षा के श्रेणी चार के वर्गीकरण के आधार पर अमेरिकी दूतावास ने यात्रा परामर्श जारी कर अपने नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा करने के खिलाफ चेतावनी दी थी।

अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा था कि विदेश विभाग ने श्रीलंका के लिए यात्रा परामर्श का स्तर तीन (यात्रा पर पुनर्विचार करें) से स्तर चार (यात्रा न करें) देश में मौजूद कोविड-19 स्थिति के कारण किया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘आतंकवादी खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’’

अमेरिकी सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका पर यात्रा परामर्श ‘ईस्टर संडे’ पर हुए आत्मघाती हमलों के बाद अप्रैल, 2019 से वही है। इन हमलों में 270 से अधिक लोग मारे गये थे।

हमलों के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने एक यात्रा परामर्श में श्रीलंका की यात्रा को लेकर खतरे का स्तर तीन कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no threat of terrorism in Sri Lanka: Ministry of Defense

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे