'मिसेज इंडिया अर्थ' की विजेता भारत में महिला शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती हैं

By भाषा | Updated: December 25, 2021 18:20 IST2021-12-25T18:20:52+5:302021-12-25T18:20:52+5:30

The winner of 'Mrs India Earth' seeks to promote women's education in India | 'मिसेज इंडिया अर्थ' की विजेता भारत में महिला शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती हैं

'मिसेज इंडिया अर्थ' की विजेता भारत में महिला शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती हैं

दुबई, 25 दिसंबर इस साल ‘मिसेज इंडिया अर्थ’ का खिताब जीतने वाली डॉक्टर मोनिका चावला संयुक्त अरब अमीरात में रहती हैं और वह भारत में महिलाओं को शिक्षा मुहैया कराने तथा उनके सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैं।

चावला एंडोक्रिनोलॉजिस्ट एवं प्रजनन विशेषज्ञ हैं, जो पिछले 16 साल से अनगिनत महिलाओं के मां बनने का सपना पूरा करती रही हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित छठे ‘मिसेज इंडिया अर्थ’ का खिताब अपने नाम कर लिया। यह सालाना सौंदर्य प्रतियोगिता ऐसी विवाहित भारतीय महिलाओं की पहचान करने के लिए आयोजित की जाती है जो सुंदरता, प्रतिभा, बुद्धिमता और करुणा की मिसाल हैं।

चावला का जन्म दिल्ली में हुआ और वह दिल्ली में ही पली-बढ़ीं तथा बाद में वह प्रशिक्षण के लिए ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी गईं और फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं। उन्होंने 2017 में प्रजनन चिकित्सा विषय पर एक पाठ्यपुस्तक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों के लिए लिखा है। 2018 में, दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण ने उन्हें ‘संयुक्त अरब अमीरात के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक’ की उपाधि से सम्मानित किया था।

चावला खुद को ज्यादा काम करनेवाली बताती हैं और उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के आशीर्वाद के शब्द उन्हें प्रेरित करते रहते हैं। वह कहती हैं कि महिलाओं की शिक्षा का विषय उनके दिल के करीब है।

डॉक्टर चावला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ अगर आप एक महिला को शिक्षा देते हैं तो आप पूरे देश को शिक्षित करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है और इससे रोजगार का सृजन होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The winner of 'Mrs India Earth' seeks to promote women's education in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे