ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन का आधिकारिक कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष रद्द किया गया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:47 IST2021-03-20T20:47:14+5:302021-03-20T20:47:14+5:30

The official event of the Queen of Britain's birthday was canceled for the second year in a row | ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन का आधिकारिक कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष रद्द किया गया

ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन का आधिकारिक कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष रद्द किया गया

लंदन, 20 मार्च ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्मदिन मनाने के लिए जून में आधिकारिक कार्यक्रम कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के चलते लगातार दूसरी वर्ष रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को बकिंघम पैलेस ने दी।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 21 अप्रैल को 95 वर्ष की हो जाएंगी। उनका जन्मदिन जून के दूसरे सप्ताह में एक वार्षिक भव्य कार्यक्रम होता है।

पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था और इसके स्थान पर विंडसर कैसल में एक छोटी परेड आयोजित हुई थी। बताया जाता है कि अधिकारी इस वर्ष 12 जून को उसी तरह के कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं।

बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार और अन्य संबंधित पक्षों के साथ परामर्श के बाद इस बात पर सहमति हुई है कि महारानी का आधिकारिक ‘बर्थडे परेड’ जिसे ‘ट्रूपिंग द कलर’ भी कहा जाता है, इस साल मध्य लंदन में पारंपरिक रूप से आयोजित नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The official event of the Queen of Britain's birthday was canceled for the second year in a row

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे