मलेशिया के नये प्रधानमंत्री के सामने होगी ध्रुवीकृत समाज को एकजुट करने की बड़ी चुनौती

By भाषा | Published: August 21, 2021 05:18 PM2021-08-21T17:18:51+5:302021-08-21T17:18:51+5:30

The new Prime Minister of Malaysia will face the big challenge of uniting the polarized society | मलेशिया के नये प्रधानमंत्री के सामने होगी ध्रुवीकृत समाज को एकजुट करने की बड़ी चुनौती

मलेशिया के नये प्रधानमंत्री के सामने होगी ध्रुवीकृत समाज को एकजुट करने की बड़ी चुनौती

कुआलालंपुर, 21 अगस्त (एपी) इस्माइल साबरी याकूब के शनिवार को मलेशिया के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टी की सत्ता में वापसी हो गयी है। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद याकूब के सामने सबसे बड़ी चुनौती ध्रुवीकृत समाज को एकजुट करने और महामारी के कारण लगातार बिगड़ते हालात के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की होगी। प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन के कार्यकाल में याकूब उपप्रधानमंत्री थे। गठबंधन में आपसी झगड़े के कारण बहुमत खो देने के बाद यासिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वह 18 महीने से भी कम समय तक इस पद पर रहे। याकूब को महज 114 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और इसी सामान्य बहुमत के साथ मुहिद्दीन गठबंधन ने सत्ता में वापसी की है। साथ ही प्रधानमंत्री का पद भी याकूब के यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन के पास पहुंच गया है। गौरतलब है कि 1957 में ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद मलेशिया की सत्ता पर हमेशा यूएमएनओ काबिज रहा, हालांकि 2018 के आम चुनावों में अरबों डॉलर के वित्तीय घोटाले की पृष्ठभूमि में पार्टी सत्ता से बाहर हो गयी। उन चुनावों में विपक्ष के नेता महातिर मोहम्मद की पार्टी को जीत मिली थी। मलेशिया के नॉटिंघम विश्वविद्यालय में दक्षिण-पूर्व एशिया के विशेषज्ञ ब्रिगेट वेल्स ने कहा, ‘‘मलेशिया को नया प्रधानमंत्री मिला है, लेकिन राजनीति और नेता दोनों पुराने हैं। यह फिर से अतीत की ओर लौट रहा है: यूएमएनओ के पास प्रधानमंत्री का पद है और वह 2018 में भ्रष्टाचार के कारण सत्ता से बाहर किए जाने के बावजूद जोड़-तोड़ से सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है।’’ याकूब ने मलेशिया के शाह सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के समक्ष सादे समारोह में पद की शपथ ली। शाही महल में आयोजित कार्यक्रम में मुहिद्दीन सहित प्रधानमंत्री के गठबंधन के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The new Prime Minister of Malaysia will face the big challenge of uniting the polarized society

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kuala Lumpur