नेपाली सेना जल्द ही प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को आधिकारिक यात्रा का निमंत्रण देगी

By भाषा | Updated: April 29, 2021 16:44 IST2021-04-29T16:44:39+5:302021-04-29T16:44:39+5:30

The Nepalese Army will soon invite an official visit to the Chief of Defense Staff, General Bipin Rawat. | नेपाली सेना जल्द ही प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को आधिकारिक यात्रा का निमंत्रण देगी

नेपाली सेना जल्द ही प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को आधिकारिक यात्रा का निमंत्रण देगी

(शिरिष बी प्रधान)

काठमांडू, 29 अप्रैल नेपाली सेना जल्द ही भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश की आधिकारिक यात्रा पर आने का निमंत्रण देगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नेपाली सेना के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि नेपाल सरकार ने इस यात्रा की अनुमति दे दी है।

नेपाली सेना के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख ने बताया कि नेपाल के मंत्रिमंडल ने जनरल रावत को आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित करने के नेपाली सेना के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल संतोष बल्लभ पौडियाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों देश इस यात्रा की तारीख पर काम कर रहे हैं।

यह निमंत्रण कूटनीतिक और सैन्य माध्यम से दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के उच्च अधिकरियों द्वारा नियमित तौर पर की जाने वाली यात्राओं का हिस्सा होगा।

जनरल रावत ने सेना प्रमुख रहते नेपाल की दो बार आधिकारिक यात्रा की थी। मौजूदा सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पिछले साल नवंबर में नेपाल की यात्रा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Nepalese Army will soon invite an official visit to the Chief of Defense Staff, General Bipin Rawat.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे