आलोचना करने वाले ईरानियों के अपहरण की बात काल्पनिक: ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा

By भाषा | Published: July 14, 2021 09:54 PM2021-07-14T21:54:09+5:302021-07-14T21:54:09+5:30

The kidnapping of critics' Iranians is fictional: Iranian foreign ministry | आलोचना करने वाले ईरानियों के अपहरण की बात काल्पनिक: ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा

आलोचना करने वाले ईरानियों के अपहरण की बात काल्पनिक: ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा

न्यूयार्क, 14 जुलाई (एपी) ईरानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लगाया गया यह आरोप कि ईरान की आलोचना करने वाले विदेश में रहे रहे ईरानियों का अपहरण करने की योजना बनाई जा रही है, पूरी तरह से आधारहीन और विचित्र है।

ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए की खबर के अनुसार, प्रवक्ता सईद खतिबजादह ने यह बयान, अमेरिकी संघीय अधिकारियों द्वारा चार ईरानी खुफिया एजेंटों पर आपराधिक मामले दर्ज करने के एक दिन आया है। संघीय अधिकारियों का कहना है कि आरोपी खुफिया एजेंट, एक प्रमुख ईरानी निर्वासित कार्यकर्ता और लेखक का अपहरण कर उसे तेहरान ले जाने वाले थे।

खतिबजादह ने इस कथित साजिश को “हॉलीवुड सरीखी कहानी” और “आधारहीन तथा विचित्र” आरोप करार देते हुए कहा कि यह प्रतिक्रिया देने लायक बात भी नहीं है। खतिबजादह ने कहा, “इस प्रकार की काल्पनिक कहानी गढ़ना अमेरिका के लिए नई बात नहीं है। इस देश का पूरा लघु इतिहास हत्या, अपहरण और अन्य देशों के दमन से भरा हुआ है।”

मैनहटन की अदालत में इस साजिश को एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा बताया गया है जिसके तहत कनाडा के तीन लोगों, ब्रिटेन के एक तथा संयुक्त अरब अमीरात के कुछ लोगों को ईरान ले जाने की योजना थी। कथित रूप से जिनका अपहरण किया जाना था उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है लेकिन ब्रुकलिन में रहने वाली मसीह अलीनेजाद ने इसकी पुष्टि की है कि अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि वह भी निशाने पर हैं।

अलीनेजाद ने ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, “मुझे पता था कि इस्लामिक गणतंत्र का यही स्वभाव होता है, लोगों को गिरफ्तार करना, उनका अपहरण करना, प्रताड़ित करना उनकी हत्या करना। लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा मेरे साथ अमेरिका में होने वाला है।”

अलीनेजाद ने ईरान में कई वर्षों तक पत्रकार के रूप में काम किया है और वह लंबे समय से ईरान के धार्मिक प्रतिष्ठान के निशाने पर हैं। वह ईरान की आलोचना करने के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने 2009 में ईरान के राष्ट्रपति के चुनाव के बाद देश छोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The kidnapping of critics' Iranians is fictional: Iranian foreign ministry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे