विंडसर महल में अनाधिकार प्रवेश करने वाले युवक के पिता ने घटना को लेकर परिवार की नाराजगी जतायी
By भाषा | Updated: December 28, 2021 17:53 IST2021-12-28T17:53:38+5:302021-12-28T17:53:38+5:30

विंडसर महल में अनाधिकार प्रवेश करने वाले युवक के पिता ने घटना को लेकर परिवार की नाराजगी जतायी
(अदिति खन्ना)
लंदन,28 दिसंबर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के विंडसर महल परिसर में एक धनुष-बाण के साथ अनाधिकार प्रवेश करने को लेकर ब्रिटेन के मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार किये गये 19 वर्षीय युवक के भारतीय मूल के पिता ने घटना को लेकर परिवार की नाराजगी व्यक्त की है।
जसबीर चैल (58) ने कहा कि क्रिसमस के दिन उनका बेटा जसवंत जब दक्षिणपूर्व इंग्लैंड स्थित बर्कशायर में महल की दीवार पर चढ़ा तब उसने मदद के लिए आवाज दी थी। एलिजाबेथ उस वक्त अपने आवास में ही थीं।
चैल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बाद में यह देखने को मिला कि एक नकाबपोश व्यक्ति, जिसने अपनी पहचान भारतीय सिख जसवंत सिंह चैल के रूप में बताई, ने कहा कि वह अमृतसर में 1919 में हुए जालियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए एलिजाबेथ की हत्या करना चाहता है।
लंदन महानगर पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड वीडियो की जांच कर रही है।
द टाइम्स ने जसबीर के हवाले से कहा, ‘‘हमारे बेटे के साथ कुछ बड़ा ही गलत हुआ था और हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उससे बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन उसे जरूरी मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
हमारे अनुसार, ‘‘हम बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हम इस मुद्दे का हल करने की कोशिश कर रहे हैं और यह आसान नहीं है। ’’
समाचार पत्र के मुताबिक, संदिग्ध के माता-पिता एक आईटी कंपनी के पंजीकृत निदेशक हैं और अपने बेटे तथा दो जुड़वा बेटियों के साथ दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के हैम्पशायर में रहते हैं। रविवार से उनके आवास पर पुलिस अधिकारी देखे जा रहे हैं।
सेकेंडरी स्कूल से युवक की एक पूर्व सहपाठी ने कहा, ‘‘नस्लवाद पर उसके कोई विचार नहीं थे। मैं नहीं जानती कि क्या लॉकडाउन का उस पर असर पड़ा या किसी अन्य चीज का। ’’
गृह कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जन सुरक्षा बरकरार रखने के लिए हम सभी संबद्ध कानूनों की समीक्षा कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।