एसोसिएटेड प्रेस ने डेजी वीरासिंघम को एजेंसी का सीईओ नियुक्त, यह पद पाने वाली पहली गैर श्वेत बनेंगी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:06 IST2021-08-04T16:06:00+5:302021-08-04T16:06:00+5:30

The Associated Press appoints Daisy Weerasingham as the agency's CEO, becoming the first non-white to hold the position | एसोसिएटेड प्रेस ने डेजी वीरासिंघम को एजेंसी का सीईओ नियुक्त, यह पद पाने वाली पहली गैर श्वेत बनेंगी

एसोसिएटेड प्रेस ने डेजी वीरासिंघम को एजेंसी का सीईओ नियुक्त, यह पद पाने वाली पहली गैर श्वेत बनेंगी

न्यूयॉर्क, चार अगस्त (एपी) संवाद एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने डेजी वीरासिंघम को एजेंसी का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वह एपी में पहले कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के पद पर आसीन थीं। वह अगले साल कार्यमुक्त होने वाले गैरी प्रुयिटो का स्थान लेंगी।

इसके साथ ही वह 175 साल पुराने एपी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला, गैर श्वेत और अमेरिका से बाहर की पहली व्यक्ति बन जाएंगी। 51 वर्षीय वीरासिंघम श्रीलंकाई मूल की ब्रिटिश हैं। उनकी एपी में इस पद पर नियुक्ति को संस्थान में बदलाव के रूप में देखा जा रहा है जिसका 40 प्रतिशत राजस्व अब अमेरिका के बाहर से आ रहा है। अमेरिका के बाहर से आने वाले राजस्व में गत 15 साल में दोगुनी वृद्धि हुई है।

नयी सीईओ के सामने एजेंसी की आय के स्रोतों में विविधता लाने के क्रम को जारी रखने की चुनौती होगी। अन्य मीडिया उद्योग की तरह एपी भी वित्तीय गिरावट की दौर से गुजर रही है और वर्ष 2020 में उसका राजस्व 46.7 करोड़ डॉलर रह गया और गत एक दशक में इसमें 25 प्रतिशत की कमी आई है।

वीरासिंघम ने कहा कि वह एपी की प्रतिष्ठा तथ्यपरक, बिना पक्षपात पत्रकारिता और प्रेस और सूचना की आजादी की लड़ाई में अगुवा की बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि एपी रोजाना दो हजार खबरें, तीन हजार तस्वीरें और 200 वीडियो देती है और उसकी पहुंच दुनिया की आधी आबादी तक है।

एपी के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह वीरासिंघम की मुख्य कार्यकारी के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। वह वर्ष 2004 में एपी टेलीविजन के विपणन निदेशक के पद पर संस्थान से जुडी थीं। इसके बाद उन्हें कंपनी विस्तार की कोशिश के तहत यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सामग्री की लाइसेंसिंग संबंधी जिम्मेदारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Associated Press appoints Daisy Weerasingham as the agency's CEO, becoming the first non-white to hold the position

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे