टेक्सास की सॉफ्टवेयर कंपनी का हैकरों ने किया इस्तेमाल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:59 IST2020-12-16T20:59:12+5:302020-12-16T20:59:12+5:30

Texas software company used by hackers | टेक्सास की सॉफ्टवेयर कंपनी का हैकरों ने किया इस्तेमाल

टेक्सास की सॉफ्टवेयर कंपनी का हैकरों ने किया इस्तेमाल

वाशिंगटन, 16 दिसंबर (एपी) इस हफ्ते के पहले तक कुछ ही लोग ‘सोलर विंड्स’से अवगत थे, जो टेक्सास की एक सॉफ्टवेयर कंपनी है और यह दुनिया भर में निजी कंपनियों तथा सरकारी एजेंसियों को अहम कंप्यूटर नेटवर्क निगरानी सेवाएं मुहैया करती है।

लेकिन एक नये खुलासे ने विभिन्न देशों की सरकारों में इसके कई हाई-प्रोफाइल ग्राहकों और फार्च्यून 500 कंपनियों को चौकन्ना कर दिया है।

दरअसल, यह खुलासा हुआ है कि साइबर जासूसों ने कंप्यूटर नेटवर्क में सेंध लगाने के लिए महीनों तक गुपचुप तरीके से सोलर विंड्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया।

बेयर्ड के विशेषज्ञ रॉब ओलिवर ने कहा, ‘‘आईटी कर्मी अपने पूरे करियर में सोलर विंड्स के बारे में नहीं सुन सकते हैं। लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपका आईटी विभाग इस बारे में जानेगा। अब काफी संख्या में लोग भी इस बारे में जानते हैं लेकिन अच्छे रूप में नहीं। ’’

कंपनी ने रविवार को अपने करीब 33,000 ग्राहकों को इस बारे में सतर्क करना शुरू किया था कि एक बाहरी देश, जिसके व्यापक रूप से रूस होने का संदेह है, ने इसके मुख्य उत्पाद ओरियन के कुछ अद्यतन प्रारूप में सेंध लगाने का एक रास्ता तलाश लिया है।

यह सॉफ्टवेयर, जो कंप्यूटर नेटवर्क और सर्वर की निगरानी करने में मदद करता है, सूचना चुराने के लिए एक जासूसी औजार बन गया है।

सोलर विंड्स के ग्राहकों में शामिल कैलिफोर्निया के एक प्रमुख साइबर सुरक्षा फर्म फायर आई ने इस जासूसी का सबसे पहले पता लगाया।

फायर आई ने इस महीने की शुरूआत में खुलासा किया था कि उसके कंप्यूटरों में साइबर सेंधमारी की गई।

अमेरिकी वित्त एवं वाणिज्य विभाग ने भी जासूसी हमलों का निशाना बनने की बात का खुलासा किया है।

साइबर जासूसी की इन घटनाओं के चलते टेक्सास के आस्टिन के बाहरी इलाके में स्थित सोलर विंड्स के स्टॉक शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरूआत से 23 प्रतिशत गिर गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Texas software company used by hackers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे