तेहरान ने अंतरिक्ष में रॉकेट का किया प्रक्षेपण : ईरान का सरकारी टेलीविजन
By भाषा | Updated: December 30, 2021 16:38 IST2021-12-30T16:38:33+5:302021-12-30T16:38:33+5:30

तेहरान ने अंतरिक्ष में रॉकेट का किया प्रक्षेपण : ईरान का सरकारी टेलीविजन
तेहरान, 30 दिसंबर (एपी) ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि तेहरान ने तीन उपकरणों वाले एक उपग्रह वाहक के साथ एक रॉकेट का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि यह पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा है या नहीं।
सरकारी टीवी की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट में अभी यह नहीं बताया गया है कि यह प्रक्षेपण कब हुआ और उपग्रह वाहक में कौन से उपकरण लगे थे। प्रक्षेपण की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान के अधर में लटके परमाणु समझौते को लेकर वियना में बातचीत चल रही है। पिछले प्रक्षेपणों पर अमेरिका ने कड़ी टिप्पणी की थी।
ईरान की सरकारी मीडिया ने इस्लामी गणराज्य के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम की आगामी नियोजित उपग्रह प्रक्षेपण की सूची की पेशकश की है। इस कार्यक्रम के कई प्रक्षेपण पूर्व में विफल रहे हैं। वहीं ईरान का अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड समानांतर तौर पर अपना कार्यक्रम चलाता है और पिछले साल उसने सफलतापूर्वक एक उपग्रह को कक्षा में पहुंचाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।