राजदूत की बेटी को अगवा करने के मामले में टैक्सी चालकों से पूछताछ,प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:40 IST2021-07-18T20:40:54+5:302021-07-18T20:40:54+5:30

Taxi drivers questioned for kidnapping ambassador's daughter, FIR registered | राजदूत की बेटी को अगवा करने के मामले में टैक्सी चालकों से पूछताछ,प्राथमिकी दर्ज

राजदूत की बेटी को अगवा करने के मामले में टैक्सी चालकों से पूछताछ,प्राथमिकी दर्ज

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद,18 जुलाई पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण से पहले जिन टैक्सियों पर उन्होंने सवारी की थी,उनके चालकों से पूछताछ की गई है और मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की 26वर्षीय बेटी का शुक्रवार को इस्लामाबाद में अज्ञात लोगों ने ‘अपहरण किया’’,‘‘ प्रताड़ित किया’’और उसके साथ ‘‘मारपीट’’ की। सिलसिला अलीखिल को उस वक्त अगवा किया गया जब वह किराए के वाहन से कहीं जा रही थीं। रिहा करने से पहले उन्हें कई घंटे बंधक बनाए रखा गया। अलीखिल राजधानी के एफ-9 पार्क इलाके में पाई गई थीं और उनके शरीर पर चोट के निशान थे।

गृह मंत्री शेख राशिद ने मीडिया को बताया,‘‘पुलिस अफगान राजदूत की बेटी के मामले की जांच कर रही है.....हमने उनके (अलीखिल) अनुरोध पर मामला दर्ज कर लिया है।’’

राशिद ने कहा कि अपहरण से पहले जिन टैक्सियों में वह बैठी थीं,उनके चालकों से पूछताछ की जा रही है और अपहरणकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला टैक्सी चालक उन्हें खाद्दर बाजार ले कर गया, दूसरा चालक उन्हें रावलपिंडी और तीसरा चालक उन्हें दमन-आई-कोह से ले कर आया। रावलपिंडी से दमन-आई-कोह तक की यात्रा के फुटेज मिल नहीं रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, अलीखिल की ओर से पुलिस को दिए गए बयान में कहा गया कि वह एक उपहार खरीदने गई थीं और उन्होंने एक टैक्सी किराए पर ली। लौटते वक्त पांच मिनट की यात्रा के बाद टैक्सी चालक वाहन सड़क किनारे ले गया। वहीं एक और व्यक्ति आ गया और उस पर चिल्लाने लगा और उसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। राजदूत की बेटी ने कहा,‘‘ मैं डर के मारे बेहोश हो गई।’’

अलीखिल ने कहा कि होश आने पर उन्होंने खुद को ‘‘गंदे स्थान’’ पर पाया। इसके बाद उन्होंने पास के एक पार्क में जाने के लिए टैक्सी की और वहां से अपने पिता के सहयोगी को फोन किया,जो उन्हें घर ले कर गए।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में अफगान राजदूतों और उनके परिवारों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taxi drivers questioned for kidnapping ambassador's daughter, FIR registered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे