सीरिया: विद्रोहियों के कब्जे से लोगों को निकालने के लिए 5 घंटे रहा युद्धविराम

By IANS | Updated: February 28, 2018 01:28 IST2018-02-28T01:28:10+5:302018-02-28T01:28:10+5:30

'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समझौता 2401' के प्रभाव में आने के कुछ दिनों बाद ही सीरिया में यह मानवीय संधि लागू हुई है।

Syria: 5 hours of ceasefire to remove people from occupation of rebels | सीरिया: विद्रोहियों के कब्जे से लोगों को निकालने के लिए 5 घंटे रहा युद्धविराम

सीरिया: विद्रोहियों के कब्जे से लोगों को निकालने के लिए 5 घंटे रहा युद्धविराम

दमिश्क, 27 फरवरी: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौता में रूस द्वारा प्रस्तावित पांच घंटों का युद्ध विराम मंगलवार सुबह शुरू हो गया जो दोपहर दो बजे तक रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे शुरू हुआ युद्ध विराम दोपहर दो बजे तक लागू रहा। विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रतिदिन इसी समय पर युद्ध विराम लागू हुआ करेगा। मानवीय गलियारा दमिश्क और पूर्वी घौते के बीच एकलौती क्रॉसिंग वाफिदीन क्रॉसिंग पर निर्धारित हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह क्रॉसिंग एंबुलेंस और बसों के साथ तैयार हुई है, जो नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाती हैं। 

इस्लाम पार्टी के राजनीतिक प्रमुख मुहम्मद अलौश ने एक दिन पहले कहा कहा था कि केवल घायल लोग ही पूर्वी घौते से जा सकते हैं, सामान्य लोग नहीं। इसलिए यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या विद्रोही स्थानीय नागरिकों को पूर्वी घौता छोड़ने की अनुमति देंगे। राज्य सरकार द्वारा संचालित अल एखबरिया टीवी ने कहा कि मंगलवार की सुबह नागरिकों को जाने से रोकने के लिए विद्रोहियों ने क्रॉसिंग के निकट एक स्थान पर गोलीबारी की। 

'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समझौता 2401' के प्रभाव में आने के कुछ दिनों बाद ही सीरिया में यह मानवीय संधि लागू हुई है। समझौते के तहत सीरिया में सभी पार्टियों को तत्काल युद्ध बंद कर कम से कम 30 दिनों तक युद्धविराम लागू करना होगा। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके सहयोगियों द्वारा सात साल से युद्ध में जारी बमबारी से 18 फरवरी के बाद 510 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Syria: 5 hours of ceasefire to remove people from occupation of rebels

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे