तेहरान, चार मई (एपी) ईरान पुलिस ने राजधानी तेहरान की एक ऊंची इमारत से कथित तौर पर गिरने से हुई स्विट्जरलैंड की राजनयिक की मौत के मामले में मंगलवार को जांच शुरू कर दी।
सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड की 50 वर्षीय महिला की 20 मंजिला ऊंची इमारत की छत से गिरकर मौत हो गई। महिला राजनयिक पश्चिमी तेहरान की इसी इमारत में रहती थीं।
एक कर्मचारी ने मंगलवार सुबह राजनयिक के लापता होने की सूचना अधिकारियों को दी।
बर्न में स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक कर्मचारी की मंगलवार को दुर्घटना में मौत हो गई।
मंत्रालय ने महिला कर्मी की पहचान उजागर नहीं की। हालांकि, कहा कि राजनयिक स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।