स्वीडन ने भी एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके का उपयोग बंद किया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:06 IST2021-03-16T17:06:20+5:302021-03-16T17:06:20+5:30

Sweden also stopped using AstraZeneca's Kovid-19 vaccine | स्वीडन ने भी एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके का उपयोग बंद किया

स्वीडन ने भी एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके का उपयोग बंद किया

बर्लिन, 16 मार्च (एपी) यूरोपीय देश स्वीडन ने भी मंगलवार से देश में एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का उपयोग बंद कर दिया है। टीका लगवाने वोल कुछ लोगों में खतरनाक तरीके से खून का थक्का जमने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।

हालांकि, कंपनी और अंतरराष्ट्रीय नियामक लगातार कह रहे हैं कि टीका सुरक्षित है, और दुनिया में कई अन्य देश इसी टीके के साथ टीकाकरण अभियान जारी रखे हुए हैं।

स्वीडिश पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने टीके के उपयोग को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की जांच पूरी होने तक बंद कर दिया है। स्वीडन के मुख्य महामारी विशेषज्ञ एंड्रेस ग्नेल द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘यह फैसला एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है।’’

स्वीडन के अलावा जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन ने सोमवार को टीके के उपयोग को रोक दिया।

जर्मनी का कहना है कि वह मेडिसिन एजेंसी की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक का इंतजार कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sweden also stopped using AstraZeneca's Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे