महाभियोग मामले में ट्रंप के बरी होने के बाद कैपिटल हिंसा की जांच के लिए समर्थन बढ़ा

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:12 IST2021-02-15T19:12:44+5:302021-02-15T19:12:44+5:30

Support for investigation of capital violence increased after Trump acquitted in impeachment case | महाभियोग मामले में ट्रंप के बरी होने के बाद कैपिटल हिंसा की जांच के लिए समर्थन बढ़ा

महाभियोग मामले में ट्रंप के बरी होने के बाद कैपिटल हिंसा की जांच के लिए समर्थन बढ़ा

वाशिंगटन, 15 फरवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट में दूसरी बार महाभियोग की कार्यवाही में बरी किये जाने के बाद अब दोनों दल के सदस्य कैपिटल (संसद भवन) हमले के मामले की जांच उसी तरह स्वतंत्र आयोग से कराने के समर्थन में सामने आ रहे हैं, जिस तरह 11 सितंबर को हुए हमले की जांच की गई थी।

हिंसा मामले की जांच की पहले ही एक योजना बनाई गई है, इस संबंध में सीनेट की ‘सीनेट रूल्स कमेटी’ में इस महीने के आखिर में सुनवाई होनी है।

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल रसेल ऑनर को कैपिटल की सुरक्षा प्रक्रिया की समीक्षा का नेतृत्व करने को भी कहा है।

दोनों दलों के सांसदों ने भी मामले में अभी और जांच होने के संकेत दिए हैं। सीनेट में शनिवार को ट्रंप के पक्ष में 43 और विपक्ष में 57 वोट पड़े, जो महाभियोग के लिए आवश्यक दो तिहाई मत से कम था।

ट्रंप के खिलाफ वोट करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के सात सांसदों में से एक लुसियाना के सीनेटर बिल कैसिडी ने कहा, ‘‘जो भी हुआ उसकी पूरी जांच होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि वह ट्रंप को जवाबदेह ठहराने का प्रयास कर रहे थे।

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले की जांच की तर्ज पर एक स्वतंत्र आयोग से इस मामले की जांच कराने का पेलोसी ने समर्थन किया है।

सीनेटर क्रिस कूंस ने कहा, ‘‘अब भी ऐसे काफी सबूत हैं जिनके बारे में लोगों को जानना जरूरी है और 9/11 जैसा आयोग ही वह रास्ता है जो यह सुनिश्चित करेगा कि कैपिटल को भविष्य में सुरक्षित रखा जा सकता है।’’

ट्रंप के सहयोगी सीनेटर लिंड्से ग्राहम ने उन्हें बरी किये जाने के लिए वोट किया लेकिन स्वीकार किया कि कैपिटल पर जमावड़े को लेकर ट्रंप की कुछ जिम्मेदारी थी जिसमें पुलिस के एक अधिकारी सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Support for investigation of capital violence increased after Trump acquitted in impeachment case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे