ब्रिटेन में ओमीक्रोन के 12,133 नये मामले आने के बाद लग सकती है कड़ी पाबंदियां
By भाषा | Updated: December 20, 2021 17:48 IST2021-12-20T17:48:53+5:302021-12-20T17:48:53+5:30

ब्रिटेन में ओमीक्रोन के 12,133 नये मामले आने के बाद लग सकती है कड़ी पाबंदियां
लंदन, 20 दिसंबर ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 12,133 नये मामले सामने आने के बाद देश में कड़ी पाबंदियां लगाने के संबंध में फैसला लेने के लिए सोमवार को ब्रिटिश मंत्रिमंडल की बैठक होनी है।
ब्रिटेन में अभी तक ओमीक्रोन के 37,101 मामलों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही रविवार तक देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 82,886 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के 28 दिनों के भीतर कोविड-19 से और 45 लोगों की मौत हुई है।
यह पूछने पर कि क्या लॉकडाउन लगाया जा सकता है ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा, ‘‘मैं पक्का-पक्का कोई वादा नहीं कर सकता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीकाकरण के कारण पिछले साल के मुकाबले इस साल क्रिसमस बेहतर होगा... खास तौर से टीकाकरण के स्तर और बूस्टर अभियान के कारण। लोगों को खास ख्याल रखना चाहिए।’’
ब्रिटिश मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, कोविड के संबंध में नौकरशाहों ने मंत्रियों को तीन विकल्प सुझाए हैं, हालांकि इनमें से किसी पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।