जासूसी गुब्बारा विवाद: अब चीन का अमेरिका पर आरोप, कहा- यूएस ने हमारे हवाई क्षेत्र में उड़ाए 10 से ज्यादा गुब्बारे

By रुस्तम राणा | Updated: February 13, 2023 14:44 IST2023-02-13T14:43:06+5:302023-02-13T14:44:32+5:30

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बीजिंग में एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका ने बिना अनुमति के चीनी हवाई क्षेत्र में 10 से ज्यादा गुब्बारे उड़ाए हैं।

Spy balloon controversy: Now China accuses America, said- US has flown more than 10 balloons in our airspace | जासूसी गुब्बारा विवाद: अब चीन का अमेरिका पर आरोप, कहा- यूएस ने हमारे हवाई क्षेत्र में उड़ाए 10 से ज्यादा गुब्बारे

जासूसी गुब्बारा विवाद: अब चीन का अमेरिका पर आरोप, कहा- यूएस ने हमारे हवाई क्षेत्र में उड़ाए 10 से ज्यादा गुब्बारे

Highlightsचीन ने कहा, अमेरिका ने बिना अनुमति के चीनी हवाई क्षेत्र में 10 से ज्यादा गुब्बारे उड़ाए जब पत्रकारों ने यह पूछा कि चीन ने यूएस द्वारा गुब्बारे उड़ाए जाने पर चीन ने कैसी प्रतिक्रिया दीतब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- ऐसी घटनाओं पर चीन की प्रतिक्रिया जिम्मेदार और पेशेवर है।

बीजिंग: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे जासूसी गुब्बारा विवाद मामले में अब चीन ने अमेरिका के ऊपर गुब्बारे उड़ाने का आरोप लगाया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बीजिंग में एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका ने बिना अनुमति के चीनी हवाई क्षेत्र में 10 से ज्यादा गुब्बारे उड़ाए हैं। यह पूछे जाने पर कि चीन ने उड़ानों पर कैसी प्रतिक्रिया दी, वांग ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर चीन की प्रतिक्रिया जिम्मेदार और पेशेवर है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा दक्षिण कैरोलिना के तट पर एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद चीन का यह दावा आया है। बीजिंग का कहना है कि गुब्बारा एक नागरिक अनुसंधान शिल्प था और उसने वाशिंगटन पर अति-प्रतिक्रिया करने का आरोप लगाया। अमेरिकी सेना ने बाद में उत्तरी अमेरिका के ऊपर उड़ने वाली तीन अन्य वस्तुओं को भी मार गिराया था।

अमेरिकी वायुसेना ने 5 फरवरी को कैरोलिना तट के पास F-22 फाइटर जेट से इसे मार गिराया था। इसके नष्ट हो जाने के बाद बाइडेन ने अपने फाइटर पायलट्स को बधाई दी थी। अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद चीन ने सख्त ऐतराज जताया था। चीन ने कहा था कि बैलून तबाह करके अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। वहीं इस पूरे मामले के बाद अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए चीन की 6 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया।
 

Web Title: Spy balloon controversy: Now China accuses America, said- US has flown more than 10 balloons in our airspace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे