स्पेन के राजा ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की
By भाषा | Updated: December 25, 2021 13:33 IST2021-12-25T13:33:39+5:302021-12-25T13:33:39+5:30

स्पेन के राजा ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की
मैड्रिड, 25 दिसंबर (एपी) स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने सालाना भाषण में लोगों से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि यह वायरस अब भी व्यापक नुकसान पहुंचा सकता है।
देश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लगातार तीन दिन से रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद कुछ अपवादों को छोड़कर खुले स्थानों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया है।
फिलिप ने कहा, ‘‘ इस स्वास्थ्य संकट के समय हमें उस चीज से बचना चाहिए, जिससे फिर वहां पहुंच सकते हैं, जहां हमें तकलीफें मिलीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।