स्पेन : ज्वालामुखी फटने से प्रभावित ला पाल्मा द्वीप पर हवाई अड्डे को फिर से खोला गया

By भाषा | Updated: September 26, 2021 17:41 IST2021-09-26T17:41:56+5:302021-09-26T17:41:56+5:30

Spain: Airport reopens on La Palma island affected by volcano eruption | स्पेन : ज्वालामुखी फटने से प्रभावित ला पाल्मा द्वीप पर हवाई अड्डे को फिर से खोला गया

स्पेन : ज्वालामुखी फटने से प्रभावित ला पाल्मा द्वीप पर हवाई अड्डे को फिर से खोला गया

ला पाल्मा (स्पेन), 26 सितंबर (एपी) स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर ज्वालामुखी फटने के बाद लावा निकलने की रफ्तार कम होने के बाद, अधिकारियों ने वहां से निकाले गए कुछ लोगों को अपने-अपने घर से जरूरी सामान एकत्र करने के लिए रविवार को हवाई अड्डे को खोल दिया।

ला पाल्मा द्वीप की सरकार ने कहा कि शनिवार को ज्वालामुखी से भारी मात्रा में राख निकलने के बाद से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। स्पेन के विमानन प्राधिकरण ‘ऐना’ ने ट्वीट किया कि रनवे पर राख जमा होने के कारण शनिवार से बंद हवाई अड्डे को परिचालन के लिए फिर से खोला गया है। हवाई अड्डा बंद होने से द्वीप से निकलने के लिए बंदरगाह पर लोगों की लंबी कतार लग गई।

ला पाल्मा द्वीप पर स्थित ज्वालामुखी, उत्तर पश्चिम अफ्रीकी तट के केनरी द्वीप के ज्वालामुखी श्रृंखला का हिस्सा है और यहां करीब 85,000 लोग रहते हैं। द्वीप पर 19 सितंबर को ज्वालामुखी सक्रिय हुआ था। प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए 6,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain: Airport reopens on La Palma island affected by volcano eruption

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे