दक्षिण कोरिया: स्वास्थ्य मंत्री ने सियोल को ‘कोविड-196 युद्ध क्षेत्र’ बताया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 13:19 IST2020-12-07T13:19:52+5:302020-12-07T13:19:52+5:30

South Korea: Health Minister calls Seoul a 'Kovid-196 war zone' | दक्षिण कोरिया: स्वास्थ्य मंत्री ने सियोल को ‘कोविड-196 युद्ध क्षेत्र’ बताया

दक्षिण कोरिया: स्वास्थ्य मंत्री ने सियोल को ‘कोविड-196 युद्ध क्षेत्र’ बताया

सियोल, सात दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को कहा कि सियोल मेट्रोपोलिटन क्षेत्र अब ‘कोविड-19 युद्ध क्षेत्र’ है।

देश में संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए हैं और यहां पिछले 10 दिन में 5,300 से भी अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

संक्रमण के अधिकतर नए मामले सियोल मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में सामने आए हैं, जहां स्वास्थ्य कर्मी रेस्तरां, स्कूलों, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों समेत विभिन्न स्थानों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री पार्क नेयुअंग हू ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर हुई एक बैठक में कहा, ‘‘राजधानी क्षेत्र अब कोविड-19 युद्ध क्षेत्र बन चुका है।’’

उन्होंने कहा कि देश को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी को और बढ़ाना पड़ सकता है।

हालांकि दक्षिण कोरिया दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में बसंत में संक्रमण को काबू करने में सफल रहा था,लेकिन घनी आबादी वाले राजधानी क्षेत्र में इसे काबू करना आसान नहीं हागा।

देश के राष्ट्रपति मून जेई इन की सरकार वायरस के खिलाफ पहले मिली सफलता का प्रचार करने के लिए आतुर रही है, लेकिन सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों को ढील देने में जल्दबाजी करने को लेकर अब उसकी आलोचना हो रही है।

इस बीच, चीन में सोमवार को संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए, जिनमें से 12 लोग विदेश से आए हैं। चीन में इस समय 281 लोगों का संक्रमण के कारण इलाज चल रहा है, जबकि 231 उन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है, जो संक्रमित हैं, लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण नहीं है। चीन बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों को संक्रमित लोगों की संख्या में शामिल नहीं करता है।

हांगकांग में रविवार को संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea: Health Minister calls Seoul a 'Kovid-196 war zone'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे