एक दशक से अधिक वक्त तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री रहे स्लूटर का निधन

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:28 IST2021-05-28T16:28:08+5:302021-05-28T16:28:08+5:30

Slooter, who was the Prime Minister of Denmark, died for more than a decade | एक दशक से अधिक वक्त तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री रहे स्लूटर का निधन

एक दशक से अधिक वक्त तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री रहे स्लूटर का निधन

कोपेनहेगन, 28 मई (एपी) एक दशक से अधिक समय तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री रहे पॉल स्लूटर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

यूरोपीय संघ के साथ अहम संधि में डेनमार्क को छूट को लेकर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

विपक्षी कंजर्वेटिव्स के नेता ने एक बयान में कहा कि स्लूटर का बृहस्पतिवार को निधन हो गया और उनके निधन के समय उनका परिवार साथ था। स्लूटर 1982 से 1993 तक प्रधानमंत्री रहे। एक समय उन्होंने इस पार्टी का नेतृत्व किया था।

कंजर्वेटिव्स के अध्यक्ष सोरेन पेप पॉलसन ने कहा, ‘‘परिवार ने एक प्रिय सदस्य को खो दिया है और हमारे देश ने हमारे वक्त के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति में से एक को खो दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Slooter, who was the Prime Minister of Denmark, died for more than a decade

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे