नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र में विद्रोहियों के हमले में छह सुरक्षा कर्मी मारे गये

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:51 IST2021-10-21T21:51:22+5:302021-10-21T21:51:22+5:30

Six security personnel killed in rebel attack in Niger's western region | नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र में विद्रोहियों के हमले में छह सुरक्षा कर्मी मारे गये

नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र में विद्रोहियों के हमले में छह सुरक्षा कर्मी मारे गये

नियामे, 21 अक्टूबर (एपी) नाइजर के पश्चिमी तिलाबेरी क्षेत्र में एक काफिले पर हुए सशस्त्र हमले में देश के नेशनल गार्ड के छह सदस्य मारे गये और कई अन्य घायल व लापता हो गये। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राइफलों और रॉकेट लॉंचर से लैस तथा मोटरसाइकिल सवार विद्रोहियों ने बांकीलारे शहर से करीब 18 किमी दूर काफिले पर हमला किया।

बयान में कहा गया है कि हमले में दो सैन्य वाहन भी नष्ट हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six security personnel killed in rebel attack in Niger's western region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे