यमन में कृषि मंत्री को निशाना बना कर किये गये बम धमाके में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:10 IST2021-10-10T21:10:13+5:302021-10-10T21:10:13+5:30

Six killed in bomb blast targeting agriculture minister in Yemen | यमन में कृषि मंत्री को निशाना बना कर किये गये बम धमाके में छह लोगों की मौत

यमन में कृषि मंत्री को निशाना बना कर किये गये बम धमाके में छह लोगों की मौत

सना, 10 अक्टूबर (एपी) यमन के बंदरगाह शहर अदन में रविवार को कार बम हमले में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये । यह धमाका सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया था, जिनकी जान बच गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूचना मंत्री मुअम्मर अल इरयानी ने बताया कि यह धमाका तवाई जिले में कृषि मंत्री सलेम अल सोकोतराई और अदन के गवर्नर अहमद लमलास को निशाना बनाकर किया गया था।

उन्होंने कहा कि धमाके में लमलास के साथियों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और वहां से गुजर रहे कम से कम सात अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद ने धमाके को ''आतंकवादी हमला'' बताते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है।

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed in bomb blast targeting agriculture minister in Yemen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे