उप्र और दिल्ली के स्कूलों के मॉडल पर चर्चा करने लखनऊ जाएंगे सिसोदिया

By भाषा | Updated: December 16, 2020 18:26 IST2020-12-16T18:26:02+5:302020-12-16T18:26:02+5:30

Sisodia will go to Lucknow to discuss the model of schools in UP and Delhi | उप्र और दिल्ली के स्कूलों के मॉडल पर चर्चा करने लखनऊ जाएंगे सिसोदिया

उप्र और दिल्ली के स्कूलों के मॉडल पर चर्चा करने लखनऊ जाएंगे सिसोदिया

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि वह अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाएंगे और वहां दोनों राज्यों की सरकारों द्वारा स्कूलों की स्थिति सुधारने के विषय पर बहस करेंगे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया को राज्य के स्कूलों का दौरा करने का आमंत्रण दिया था।

उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा 2022 में उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद राज्य सरकार शिक्षा और बिजली जैसे मुद्दे उठा रही है।

सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शिक्षा के मॉडल पर खुली चर्चा करने की चुनौती को स्वीकार करते हैं।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अगले सप्ताह चर्चा में भाग लेने लखनऊ जाएंगे।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद यूपी के मंत्रियों ने हमें शिक्षा पर चर्चा के लिए बुलाया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और अगले मंगलवार को लखनऊ जाकर दिल्ली और यूपी के शिक्षा मॉडल पर चर्चा करूंगा।”

सिसोदिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आपके द्वारा किए गए काम को देखने के आमंत्रण को भी मैं स्वीकार करता हूं। आप ऐसे 10 स्कूलों की सूची बना सकते हैं जहां चार साल में भाजपा सरकार ने सुधार किया है। जहां परीक्षाओं के नतीजों में सुधार हुआ है, बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया है। मैं ऐसे स्कूलों में आपका काम देखना चाहता हूं।”

केजरीवाल ने एक ट्वीट में दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार द्वारा कोविड-19 से मुकाबले के लिए किए गए काम की तारीफ उत्तर प्रदेश की हर गली में हो रही है।

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर साझा की जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए किये गये कामों की आलोचना की और कहा कि यूपी सरकार ने महामारी से निपटने में बेहतर काम किया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है। योगी जी, हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा यूपी के गली मोहल्लों में हो रही है। आपकी तरह हम फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करते। बाकी मनीष जी 22 दिसंबर को आपके मंत्री के आमंत्रण पर डिबेट करने लखनऊ आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia will go to Lucknow to discuss the model of schools in UP and Delhi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे