सिंगापुर ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रवासियों की परमिट रद्द करने की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 17:25 IST2021-07-31T17:25:18+5:302021-07-31T17:25:18+5:30

Singapore warns of cancellation of permits for migrants who do not comply with Kovid-19 rules | सिंगापुर ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रवासियों की परमिट रद्द करने की चेतावनी दी

सिंगापुर ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले प्रवासियों की परमिट रद्द करने की चेतावनी दी

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 31 जुलाई सिंगापुर ने शनिवार को नयी कोविड-19 सुरक्षा नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले प्रवासियों का स्थायी निवास परमिट और दीर्घकालिक पास रद्द करने की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जो स्थानीय निवास (पीआर) और दीर्घकालिक पास धारक नये नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उननका परमिट या पास रद्द किया जा सकता है।’’

स्ट्रेट टाइम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह चेतावनी ऑस्ट्रेलिया और चीन के जियांग्सू प्रांत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सीमा पर प्रवेश को कठिन बनाने के सिंगापुर के फैसले के बीच आई है। नयी नियमावली सोमवार को रात 11 बजकर 59 मिनट से लागू होगी।

चैनल न्यूज एशिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि गत 21 दिनों में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर आने वाले लोगों को अब सात के बजाय 14 दिनों तक गृह पृथकवास में रहना होगा। ऐसे यात्री 14 दिनों के पृथकवास की अवधि समर्पित सुविधा में व्यतीत कर सकते हैं या अपने आवास में रह सकते हैं, लेकिन आवास में रहने की अनुमति अकेले रहने की सुविधा होने पर या परिवार के अन्य सदस्यों को भी पृथकवास अवधि में रहने का आदेश होने पर दी जाएगी। वहीं, जियांग्सू से आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अवधि सात दिन होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore warns of cancellation of permits for migrants who do not comply with Kovid-19 rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे